सलमान खान देशद्रोही हैं, फांसी होनी चाहिए : राज्यमंत्री ठाकुर रघुराज सिंह
उत्तर प्रदेश के दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री ठाकुर रघुराज सिंह ने अलीगढ़ में फिर से एक विवादित बयान दिया है। एक वायरल वीडियो में उन्होंने बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को देशद्रोही बताते हुए गंभीर आरोप लगाए हैं। वायरल वीडियो में वह सलमान खान को भारत छोड़कर पाकिस्तान जाने की नसीहत देते हुए नजर आ रहे हैं।
‘सलमान खान को पाकिस्तान से ज्यादा प्यार’
41 सेकेंड के वायरल वीडियो में दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री ने कहा कि सलमान खान देश द्रोही हैं। सलमान खान को पाकिस्तान से ज्यादा प्यार है, पाकिस्तान चले जाएं। आगे बोलते हुए कहा कि हिंदुस्तान में रहने वाले हिंदुओं को नैन मटक्का दिखाकर पैसा कमाते हैं और पाकिस्तान और बांग्लादेश को सपोर्ट करते हैं।
‘देशद्रोही है फांसी होनी चाहिए’
वीडियो में पूर्व मंत्री ने सलमान खान पर सांप्रदायिक आरोप लगाते हुए कहा कि वे भारत के हिंदुओं का मनोरंजन कर करोड़ों रुपये कमाते हैं, लेकिन एक समुदाय विशेष का सपोर्ट करते हैं। इसलिए वह देशद्रोही हैं और फांसी होनी चाहिए।
फिल्मों के बहिष्कार की अपील
पूर्व मंत्री यहीं नहीं रुके, उन्होंने सलमान खान के लिए जहां फांसी की मांग की वहीं, हिंदुओं से सलमान खान की फिल्मों का पूरी तरह से बहिष्कार करने की अपील तक कर डाली। उन्होंने इसके बाद और भी विवादित बोल कहे। मंत्री बोले कि– ‘सलमान खान बेईमान, चोर और डकैत हैं। वे हिंदुस्तान का पैसा चुराकर पाकिस्तान भेजते हैं। हिंदू समाज इनकी फिल्में कदापि न देखे।

