‘Baby John’ में होगा सलमान खान का धमाकेदार कैमियो, वरुण धवन ने किया कंफर्म
दिल्ली. बॉलीवुड स्टार वरुण धवन इस साल अपनी एक्शन फिल्म ‘बेबी जॉन’ लेकर आ रहे हैं. पिछले कुछ दिनों से चर्चा है कि मूवी में सलमान खान का कैमियो होगा. इससे पहले भाईजान ने ‘सिंगम अगेन’ में कैमियो किया था. इस बीच वरुण धवन ने ऐसी खुशखबरी दी है, जिससे सलमान खान के फैंस खुशी से झूम उठेंगे. उन्होंने साफ कर दिया है कि फिल्म ‘बेबी जॉन’ में सलमान खान का जबरदस्त कैमियो होने वाला है. उन्होंने ये जानकारी सोशल मीडिया के जरिए फैंस को दी है.
वरुण धवन ने बीती रात सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (ट्विटर) पर आस्क मी एनीथिंग सेशन रखा. इस दौरान फैंस ने उनसे ‘बेबी जॉन’ मूवी को लेकर कई सवाल पूछे. एक यूजर ने फिल्म में सलमान खान के कैमियो को लेकर सवाल कर लिया. फैन ने वरुण धवन से पूछा कि, ‘भाई (सलमान खान) का कैमियो बेबी जॉन में कितने मिनट का है, इस पर एक्टर ने जवाब दिया, ‘मिनट नहीं बोलूंगा इम्पैक्ट बहुत ज्यादा महीनों तक मिलेगा.’ वरुण धवन के इस रिप्लाई पर फैंस बहुत खुश हो गए.
एक फैन ने पूछा कि ‘बेबी जॉन ‘का ट्रेलर कब आएगा. इस पर जवाब देते हुए वरुण धवन ने कहा, ‘ट्रेलर के लिए अभी टाइम है. फिल्म 25 दिसंबर को रिलीज होगी. उससे पहले फिल्म का ट्रेलर पक्का रिलीज हो जाएगा.’ मालूम हो कि यह वरुण धवन के करियर की पहली फुल एक्शन फिल्म है, जिसे एटली ने बनाया है. इसमें जैकी श्रॉफ विलेन के रोल में नजर आएंगे. वहीं, कीर्ति सुरेश, वामिका गब्बी और राजपाल यादव भी फिल्म का हिस्सा हैं.
बता दें कि ‘बेबी जॉन’ के अलावा वरुण धवन के पास ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ फिल्म भी है. यह शशांक खेतान की दुल्हनिया सीरीज की तीसरी फिल्म है. इस सीरीज की ‘हम्पटी शर्मा की दुल्हनिया’ और ‘बद्रीनाथ की दुल्हनिया’ में आलिया भट्ट नजर आई थीं और हीरो वरुण धवन थे. दोनों फिल्में कमाई के मामले में कामयाब रहीं. अब ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ में जाह्नवी कपूर नजर आएंगी और यह मूवी अगले साल 2025 में अप्रैल महीने में सिनेमाघरों में दस्तक देगी.