Latest

प्रेमानंद महाराज के दरबार पहुंचे संभल डीएम, संत ने सिखा दिया कर्तव्य पाठ

Share News
8 / 100

मथुराः उत्तर प्रदेश के मथुरा के जाने माने संत प्रेमानंद महाराज के दरबार में बडे़-बड़े सेलिब्रिटी आते हैं. जो महाराज के प्रवचन सुनते हैं और मार्गदर्शन लेते हैं. इसी कड़ी में संभल जिले के जिलाधिकारी राजेंद्र पेंसिया वृंदावन पहुंचे और महाराज प्रेमानंद के दरबार में हाजिरी लगाई. उन्होंने प्रेमानंद महाराज को बताया कि प्रशासनिक दायित्व के साथ ही वह धार्मिक दायित्व भी निभाते हैं. उनके घर में पूजा पाठ और गीता पाठ भी किया जाता है. बाबा प्रेमानंद महाराज ने संभल कलेक्टर को कर्तव्यों को निर्वहन करने का मंत्र दिया. विस्तार से पढ़ें दोनों के बीच क्या बातचीत हुई.

मथुरा में स्थित वृंदावन में संत प्रेमानंद महाराज के दरबार में संभल कलेक्टर राजेंद्र पेंसिया पहुंचे. डीएम संभल में अपने सुपर एक्शन को लेकर चर्चित हैं. उन्होंने महाराज को प्रणाम किया. परिचय देने के बाद महाराज ने कहा कि आपके पद में कभी प्रलोभन की वजह से कोई त्रुटि न हो. हमेशा अपने कर्तव्य और दायित्वों को निडरता से निर्वहन करते रहें. बिल्कुल भी भयभीत नहीं हों. महाराज ने डीएम राजेंद्र पेंसिया से कहा कि धर्म युद्ध जो भी व्यक्ति पूरी ईमानदारी से अपने कर्तव्य को निभा रहा है वही संत है. साथ ही उन्होंने कहा कि कभी भी किसी बाधा आपत्ति का निडरता से सामना करें और कानून मुताबिक कार्य करते रहें.

बातचीत के दौरान डीएम राजेंद्र पेंसिया ने प्रेमानंद महाराज को बताया कि प्रशासनिक दायित्व के साथ घर में प्रतिदिन पूजा पाठ के साथ गीता का पाठ भी होता है. यह सुनकर प्रेमानंद महाराज ने कहा कि आपका प्रशासनिक दायित्वों का निर्वहन करना ही आपकी पूजा है. बता दें कि, संभल में मस्जिद सर्वे के बाद दंगे हुए, जिसके बाद शहर भर में कई जगहों पर प्राचीन मंदिर मिले. साथ ही लोगों ने कई हिंदू मंदिरों पर कब्जा कर रखा था. जिनकी खुदाई की गई. शहर में हो रहे एक्शन को लेकर डीएम राजेंद्र पेंसिया सुर्खियों में छाए हुए हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *