Crime News

संभल : पिता ने लड़के से बात करते देख बेटी की लोहे की रॉड से सिर फोड़ा

Share News
4 / 100

संभल में 19 साल की बेटी की उसके पिता ने लोहे की रॉड से पीट-पीटकर हत्या कर दी। पिता को मंगलवार (आज) को ही बेटी के अफेयर के बारे में पता चला। वह बेटी को समझा रहा था, लेकिन वह बहस करने लगी।

इस पर पिता को गुस्सा आ गया। उसने पास में पड़ी लोहे की रॉड बेटी के सिर पर मार दी। इससे बेटी घायल होकर पास पड़ी चारपाई पर गिर पड़ी। बेटी के सिर से खून बहने लगा और उसकी मौत हो गई।

इस वारदात के बाद पिता ने खुद भी जहर पी लिया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामला थाना ऐंचौडा कंबोह क्षेत्र के गांव अशरफपुर का है। गांव वालों से बेटी अंशु (19) की हत्या की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। जांच-पड़ताल कर शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पिता राजपाल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से उसे मेरठ रेफर कर दिया गया।

बताया जा रहा है, अंशु ने इंटर तक की पढ़ाई की थी। उसका गांव के ही एक युवक से अफेयर चल रहा था। युवक नौकरी करता है। वह दूसरी जाति का था। राजपाल इसी बात का विरोध कर रहा था। गांव अशरफपुर में राजपाल रहता है। उसके 2 बेटे और 4 बेटियां थीं। बेटे नोएडा में एक कंपनी में नौकरी करते हैं। 2 बेटियों की शादी हो गई है। 2 बेटियां अंशु और चांदनी गांव में रहकर मां के कामों में हाथ बंटाती थीं। राजपाल के पास 8-9 बीघा खेती है। वह घर पर रहकर खेती और पशुओं की देखभाल करता है।

राजपाल ने दोपहर करीब 1 बजे बेटी की हत्या की। जिस समय वारदात हुई, उस समय राजपाल की पत्नी घर के बाहर काम कर रही थी। छोटी बेटी चांदनी स्कूल गई थी। इसी बीच राजपाल ने अंशु को मोबाइल पर बात करते हुए देख लिया। इसमें उसने एक लड़के की आवाज सुनी। माता-पिता अंशु को मोबाइल नहीं देते थे। इसके बावजूद अंशु के पास मोबाइल मिला था। इसको लेकर पिता-बेटी में बहस हो गई।

मां मिथिलेश ने बताया- बेटी की बहस से नाराज होकर मेरे पति ने लोहे की रॉड से पीट-पीट कर उसकी हत्या कर दी। बेटी की मौत होने के बाद खुद भी जहर खाकर सुसाइड करने का प्रयास किया। बेटी की चीख-पुकार सुनकर मैं दौड़कर घर के अंदर पहुंची। वहां देखा तो बेटी खून से लथपथ मृत अवस्था में पड़ी थी। पति भी घायल हालत में आंगन में पड़े थे। पुलिस उन्हें अस्पताल लेकर गई है। अभी उनकी हालत सही नहीं है।

घटना की सूचना मिलते ही ASP श्रीश्चंद्र और CO असमोली कुलदीप सिंह सहित थाना पुलिस मौके पर पहुंची। ASP श्रीश्चंद्र ने बताया कि अशरफपुर गांव में राजपाल ने रॉड से अपनी बेटी के सिर पर हमलाकर हत्या कर दी। आरोपी पिता ने यह हत्या किसी युवक से अफेयर के शक के चलते की। उसके बाद खुद भी जहर खा लिया। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से मेरठ रेफर कर दिया गया है। युवती के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। शिकायत मिलते ही मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *