Latest

Sambhal News: संभल सांसद जिकउर्रहमान बर्क का बिजली कनेक्शन कटा, पिता बोले- सरकार बदलते ही सबका हिसाब होगा

Share News

संभल. बिजली चोरी पकड़े जाने के बाद संभल से समाजवादी पार्टी के सांसद जियाउर्रहमान बर्क के घर का बिजली कनेक्शन काट दिया गया है. सांसद बर्क के घर पर इस वक अंधेरा छाया हुआ है. कुछ छोटी लाइट ही इंवर्टर से जल रही हैं. कनेक्शन काटने के बाद बिजली विभाग के अधिकारी मौके से निकल गए हैं. इस बीच बिजली विभाग के जेई ने सांसद पिता मम्लूक उर्रहमान बर्क के खिलाफ नखासा थाने में धमकाने की लिखित तहरीर दी है.

दरअसल, तीन दिन पहले बिजली विभाग की टीम ने दीपा सराय मोहल्ले में चेकिंग अभियान चलाया था. इस दौरान सांसद के घर पर भी चेकिंग की गई थी.  विभाग ने पुराने मीटर को हटाते हुए नया समृत मीटर लगाया था. इसके बाद गुरुवार को सुबह-सुबह भारी फोर्स के साथ बिजली विभाग की टीम फिर  मौके पर पहुंची और लोड जांचा. इस दौरान संभल सांसद के घर पर 16480 किलोवाट का लोड मिला, जबकि कनेक्शन 2 किलोवाट का है. इसके बाद बिजली विभाग के उपखण्ड अधिकारी की तरफ से नखासा थाने में बिजली चोरी की रिपोर्ट सांसद के खिलाफ दर्ज करवाई गई. बता दें कि सपा सांसद के घर पर पांच महीने में एक भी यूनिट बिजली की खपत नहीं हुई थी. जबकि उनके घर में बिजली के सभी उपकरण इस्तेमाल हो रहे थे.

उधर सांसद पिता के खिलाफ भी बिजली विभाग के जेई ने धमकाने की लिखित तहरीर दी है. बिजली विभाग के जेई ने बताया कि जब वे जांच करने पहली मंजिल पर पहुंचे तो वहां सांसद के पिता मौजूद थे. उन्होंने धमकाते हुए कहा कि सरकार बदलेगी, वक्त हमेशा एक जैसा नहीं रहता, सरकार बदलते ही तुम्हारा भी कबाड़ा कर देंगे. तुम मेरी वीडियो बनाओं हम तुम्हारी बनाएंगे. तुम हम पर FIR करवाओ हम भी करवाएंगे. जिसके बाद मेरी तरफ से लिखित शिकायत की गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *