google-site-verification=aXcKQgjOnBT3iLDjEQqgeziCehQcSQVIW4RbI82NVFo
Crime News

संभल : पत्नी ने दो बॉयफ्रेंड संग कारोबारी पति के टुकड़े किए

संभल में मेरठ के सौरभ हत्याकांड जैसी वारदात सामने आई है। यहां पत्नी ने दो बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर कारोबारी पति की हत्या कर दी। तीनों ने पहले लोहे की रॉड, जूते में कील ठोकने वाले हथौड़े से उसके सिर पर वार किए। फिर मौत होने के बाद ग्राइंडर से शव के कई टुकड़े कर दिए।

मृतक के धड़ और कटे हुए हाथ को घर से 800 मीटर दूर नाले में फेंक दिया। जबकि सिर को रामघाट पर गंगा नदी में बहा दिया। कपड़े भी जला दिए। पत्नी ने खुद को बचाने के लिए 6 दिन बाद पति के लापता होने की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई। 27 दिन बाद पुलिस ने नाले किनारे पॉलिथीन में सड़ा-गला आधा शव बरामद किया।

5 दिन बाद पोस्टमॉर्टम के दौरान शव के कटे हुए हाथ पर ‘राहुल’ नाम का टैटू दिखा। जिससे मृतक के शव की पहचान हुई। पुलिस को पत्नी से पूछताछ में शक हुआ। घर पहुंचकर पुलिस ने जब छानबीन की तो लोहे की रॉड, तख्त और हीटर पर खून के सूखे धब्बे मिले।

पुलिस की जांच में पड़ोसियों के जरिए महिला के अफेयर की जानकारी मिली। उसकी बेटी ने भी घर पर दो लोगों के आने की बात कही है। इसके बाद पुलिस ने पत्नी रूबी और उसके बॉयफ्रेंड गौरव को जेल भेज दिया है। वारदात जिला मुख्यालय से 20 किमी दूर चंदौसी कोतवाली क्षेत्र की है।

खौफनाक हत्या की पूरी कहानी 4 पॉइंट में पढ़िए

1- सड़ा गला शव मिला,टैटू से हुई पहचान थाना रजपुरा के कस्बा गंवा का रहने वाला राहुल जूते का कारोबार करता था। उसकी शादी 15 साल पहले चंदौसी के मोहल्ला चुन्नी निवासी रूबी से हुई थी। दोनों के 12 साल का बेटा और 10 साल की बेटी है। पुलिस के मुताबिक, 15 दिसंबर की सुबह करीब 9 बजे पतरौआ रोड स्थित ईदगाह के पास नाले में एक युवक का शव मिला, जिसे कुत्ते नोच रहे थे।

सूचना पर सीओ मनोज कुमार सिंह मौके पर पहुंचे। शव काफी सड़ी-गली हालत में था। पहले शव को मॉर्च्युरी में पहचान के लिए रखा गया, लेकिन कोई नहीं आया। पांच दिन बाद यानी 20 दिसंबर को शव का पोस्टमॉर्टम कराया गया। इस दौरान कटे हुए हाथ पर ‘राहुल’ नाम गुदा हुआ मिला।

2- जांच की तो पत्नी के अफेयर के पता चला शव की पहचान 40 साल के राहुल के रूप में हुई। छानबीन में पता चला कि राहुल 18 नवंबर से लापता था। 24 नवंबर को पत्नी रूबी ने कोतवाली चंदौसी में उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई थी। पुलिस ने गांव और परिवार वालों से पूछताछ की। इसमें महिला के अफेयर की जानकारी सामने आई। 21 दिसंबर को पुलिस घर जांच करने पहुंची तो तख्त, लोहे की रॉड और बिजली हीटर पर खून के धब्बे मिले। फोरेंसिक टीम ने इन्हें कब्जे में लेकर लैब भेजा।

3- सख्ती से पूछताछ की तो टूट गई महिला पुलिस के सख्ती करने पर रूबी ने गौरव के साथ अफेयर की बात कबूल की। उसने बताया कि 18 नवंबर 2025 की रात राहुल ने बॉयफ्रेंड गौरव के साथ संबंध बनाते हुए रंगेहाथ पकड़ा। फिर मारपीट करने लगा। सामाजिक रूप से बेइज्जत करने की बात कहने लगा। तभी हम लोगों ने उसे मार डाला।

मैंने जूते में कील ठोकने वाले हथौड़े और गौरव ने लोहे की रॉड से राहुल के सिर पर वार किया। वह जैसी ही जमीन पर गिरा, उसका सिर कूच दिया। इसके बाद कारीगर से ग्राइंडर लाकर शव के टुकड़े कर दिए। पकड़े जाने के डर से 24 नवंबर को पुलिस में उसकी फर्जी गुमशुदगी दर्ज करा दी।

4- रेकी कर फेंके बॉडी के टुकड़े, ताकि सीसीटीवी में न दिखे

आरोपियों ने बड़े ही शातिर तरीके से इस वारदात को अंजाम दिया। हत्या करने के बाद राहुल के कपड़ों को जला दिया। शव के टुकड़ों को फेंकने के लिए उन्होंने प्रॉपर रेकी की। ऐसे रास्ते चुने, जिन पर कहीं भी सीसीटीवी न लगा हो। रात का समय चुना। इसीलिए आरोपियों का कोई विजुअल नहीं मिला।

Umh News india

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *