News

सरपंच मेहर सिंह होंगे राजस्थान समरसता रत्न अवार्ड से सम्मानित

Share News

पावटा (राजेश कुमार हाडिया)। अंतरराष्ट्रीय समरसता मंच एवं राष्ट्रीय समता स्वतंत्र मंच द्वारा राजस्थान स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में जी-22 समरसता सांस्कृतिक समन्वय सम्मेलन समारोह में विश्वामित्र मार्ग – सिरसी रोड़ पश्चिम विहार रत्न बाग मैरिज गार्डन में सरपंच संघ जिलाध्यक्ष मेहर सिंह धनकड़ को राजस्थान समरसता रत्न अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा।

उल्लेखनिय है की मेहर सिंह मौजूदा समय में भांकरी सरपंच है तथा विभिन्न सामाजिक संगठनों से जुड़े रहकर धार्मिक और सामाजिक कार्यो में भाग लेते है। विगत कुछ वर्षों से उपखंड क्षेत्र में उनके द्वारा किये मानव हित सेवा कार्यों को मध्य नजर रखते हुए राजस्थान समरसता रत्न अवार्ड से सम्मानित जा रहा है। समारोह में नेपाल सरकार के संरक्षक न्यायमूर्ति परमानंद झा महामहिम प्रथम उपराष्ट्रपति, पूर्व न्यायाधिश गिरीशचंद्र लाल, दमन नाथ प्रथम अध्यक्ष प्रतिनिधि, प्रथम महिला उपाध्यक्ष डॉक्टर शिव माया तुम्बाडफे, भाषा आयोग अध्यक्ष डॉक्टर गोपाल ठाकुर, अंतर्राष्ट्रीय समरसता मंच संयोजक महावीर प्रसाद टोरडी सहित देश विदेश के प्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *