काकोरी ट्रेन एक्शन के शताब्दी स्मृति वर्ष पर स्कूली बच्चों ने निकाला प्रभात फेरी
सेवापुरी (मुनताज अली)।काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी स्मृति वर्ष के अवसर पर शुक्रवार दोपहर सेवापुरी के विभिन्न परिषदीय एवं कस्तूरबा बालिका आवासीय विद्यालय एवं अन्य विद्यालयों के छात्रों ने अपने हाथों में तिरंगा लिए प्रभात फेरी निकाली इस प्रभात फेरी का नेतृत्व खंड शिक्षा अधिकारी सेवापुरी सजय यादव ने किया।
इस दौरान उन्होंने बताया कि काकोरी ट्रेन एक्शन के शताब्दी स्मृति वर्ष अंग्रेजी समय में 9 अगस्त 1925 में गरम दल के 16 स्वतंत्रता सेनानियों ने मिलकर काकोरी जगह लखनऊ से सहारनपुर रेल मार्ग पर अंग्रेजों के धन को रास्ते में लूट लिया गया अंग्रेजों ने इन स्वतंत्रता सेनानियों को बदनाम करने के लिए लूट कांड का नाम दिया इस घटना को उत्तर प्रदेश सरकार ने लोगों में राष्ट्रीयता की भावना को सबल करने के लिए इसका नाम बदलकर 9 अगस्त 2021 काकोरी ट्रेन एक्शन रख दिया।
ग्रामीणों को अमर शहीदों के शौर्य गाथा से अवगत कराने के लिए आज की प्रभात फेरी में नुक्कड़ सभा लगाकर इन पांच अमर शहीदो चंद्रशेखर आजाद, अशफ़ाकउल्ला खान, राम प्रसाद बिस्मिल, राजेंद्र नाथ लाहिड़ी रोशन सिंह के विषय में विस्तार से ग्रामीणों के बीच बताया गया रैली जगह-जगह स्कूल से निकलकर 1 किलोमीटर तक पगडंडी पर ग्रामीण अंचल में भ्रमण किया ।