बुलंदशहर में स्कूल बंद, 21 से 23 जुलाई तक सभी सरकारी-गैर सरकारी शिक्षण संस्थानों में कांवड़ यात्रा के दौरान छुट्टी
बुलंदशहर में कांवड़ यात्रा के मद्देनजर जिला प्रशासन ने महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। जिलाधिकारी श्रुति के आदेश पर जनपद के सभी सरकारी, गैर-सरकारी और मान्यता प्राप्त स्कूलों में 21, 22 और 23 जुलाई को अवकाश रहेगा।
प्रशासन ने यह निर्णय कांवड़ मार्गों पर यातायात सुचारु रखने और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए लिया है। श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं।
जिलाधिकारी ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि आदेश का उल्लंघन करने वाले स्कूल संचालकों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसमें जुर्माना और मान्यता रद्द करने तक की कार्रवाई शामिल है। इस बीच, एसएसपी दिनेश कुमार सिंह के निर्देश पर सहायक पुलिस अधीक्षक नगर ऋजुल ने कोतवाली देहात क्षेत्र के जैनपुर तिराहे पर कांवड़ियों से मुलाकात की। उन्होंने अस्थायी चौकी पर विश्राम कर रहे श्रद्धालुओं से बातचीत कर उनकी यात्रा की जानकारी ली। प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे यात्रा के दौरान सहयोग करें और धैर्य बनाए रखें। बुलंदशहर से गुजरने वाले कांवड़ियों की बड़ी संख्या को देखते हुए यह व्यवस्था की गई है।