यूपी में 12वीं तक स्कूल 5 जनवरी तक बंद
यूपी में हाड़ कंपाने वाली ठंड पड़ रही है। पूरा प्रदेश घने कोहरे की चपेट में है। बढ़ती ठंड को देखते हुए योगी सरकार ने 12वीं तक के स्कूल-कॉलेज 5 जनवरी तक के लिए बंद कर दिए हैं।
सीएम योगी ने कहा- यह आदेश ICSE, CBSE, UP बोर्ड के सभी स्कूलों पर लागू होगा। अधिकारी क्षेत्र में रहें। कंबल और अलाव का इंतजाम करें। कोई भी व्यक्ति खुले में सोए न मिले। रैन बसेरों में सभी व्यवस्थाएं होनी चाहिए। अधिकारी रैन बसेरों का औचक निरीक्षण करें।
इससे पहले सीएम ने 29 दिसंबर से 1 जनवरी तक 12वीं तक स्कूल बंद किए थे। प्राइमरी स्कूलों में एक से 14 जनवरी तक छुट्टी पहले से घोषित है।
नए साल पर मथुरा, हाथरस, बदायूं और फर्रुखाबाद समेत कई जिलों में हल्की बारिश बारिश हुई। इससे ठिठुरन बढ़ गई है। शुक्रवार सुबह कानपुर, गोरखपुर, झांसी समेत 30 जिलों में घना कोहरा छाया रहा। कई जगह विजिबिलिटी शून्य से 10 मीटर तक सिमट गई।

