प्रयागराज में 20 फरवरी तक बंद रहेंगे स्कूल
प्रयागराज महाकुंभ में बढ़ती भीड़ और ट्रैफिक जाम की स्थिति को देखते हुए प्रशासन ने कक्षा 8वीं तक के सभी स्कूलों को 20 फरवरी तक बंद रखने का आदेश जारी किया है. इस दौरान सभी बोर्ड के स्कूल ऑनलाइन मोड में ही संचालित किए जाएंगे. पिछले एक महीने से शहर में लगातार स्कूल ऑनलाइन मोड में संचालित किए जा रहे हैं. हालांकि, इस व्यवस्था से बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है, लेकिन प्रशासनिक बाध्यताओं के चलते यह निर्णय लिया गया है.
महाकुंभ में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के कारण प्रयागराज में ट्रैफिक जाम की समस्या उत्पन्न हो रही है. यदि स्कूल खोल दिए जाते हैं, तो यह स्थिति और गंभीर हो सकती है, जिससे बच्चों और अभिभावकों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा. जिलाधिकारी के निर्देश पर बेसिक शिक्षा अधिकारी ने स्कूलों को बंद रखने का आदेश जारी किया है. यह निर्णय भीड़ प्रबंधन और बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है.
लगातार स्कूल बंद रहने से अभिभावकों की चिंता बढ़ रही है. वे चाहते हैं कि बच्चों की पढ़ाई सुचारू रूप से जारी रहे, लेकिन वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए प्रशासन के पास ऑनलाइन मोड जारी रखने के अलावा कोई और विकल्प नहीं है. प्रयागराज महाकुंभ में लाखों श्रद्धालुओं के आगमन से शहर में भीड़ नियंत्रण एक बड़ी चुनौती बन गया है. ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने और बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रशासन ने 8वीं तक के स्कूलों को 20 फरवरी तक बंद रखने का निर्णय लिया है.