सीमा हैदर को मिली गुड न्यूज, खुशी से फूला नहीं समा रहा सचिन…
सीमा की बेटी अब भारत की नागरिक कहलाएगी
नोएडा: पहलगाम हमले के बाद केंद्र सरकार ने पाकिस्तान (Pakistan) और आतंकवादियों को कड़ा संदेश देते हुए एक के बाद एक फरमान सुना दिया था. जिसमें से एक भारत में रह रहे सभी पाकिस्तानियों का वीजा रद्द करना और 48 घंटे के भीतर देश छोड़ना भी था. ऐसे में सोशल मीडिया पर सीमा हैदर को लेकर बहस शुरू हो गई कि क्या उसे वापस पाकिस्तान जाना पड़ेगा? जहां उसके पहले पति ने पाकिस्तान से कई वीडियो जारी कर खरीखोटी सुनाई तो वहीं कुछ सीमा हैदर (Seema Haider) के बचाव में भी आ गए. अब सीमा हैदर की हाल ही में हुई बच्ची को लेकर एक बड़ा दावा सामने आया है.
हाल ही में आई थी नन्हीं सी जान घर
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सीमा हैदर का केस लड़ रहे वकील एपी सिंह ने दावा किया कि नोएडा में 18 मार्च को जन्मी बच्ची का उत्तर प्रदेश सरकार ने जन्म प्रमाण पत्र बना दिया है. ऐसे में वह अब भारत की नागरिक कहलाएगी. उन्होंने यह भी कहा कि सीमा ने पाकिस्तान में ही हिंदू धर्म अपना लिया था. बाद में नेपाल व भारत दोनों जगह हिंदू रीति-रिवाजों से एक भारतीय नागरिक सचिन मीणा (Sachin Meena) से शादी की है.
उन्होंने आगे कहा कि सीमा 18 मार्च को सचिन मीणा के बच्चे की मां भी बन चुकी है. बच्ची का नाम ‘भारती’ रखा गया है, जिसका अर्थ ‘मीरा’ होता है. उत्तर प्रदेश सरकार ने बच्ची के लिए जन्म प्रमाणपत्र भी जारी कर दिया है. 26 अप्रैल को सीमा ने भारत में रहने के लिए सरकार से अपील की थी. उन्होंने कहा कि कुछ लोग सीमा को पहलगाम आतंकी हमले से जोड़कर निशाना बना रहे हैं, जो कि दुखद है, लेकिन यह पूरी तरह से गलत है. उनके मामले को मानवीय आधार पर देखा जाना चाहिए.
सीमा हैदर की मुलाकात ऑनलाइन गेम खेलते खेलते सचिन मीणा से हुई थी. प्यार में ऐसी अंधी हुई कि मई 2023 में नेपाल के रास्ते होते हुए भारत आ गई थी. यहां वो अपने चार बच्चों के साथ आई थी. फिर हिंदुस्तानी बॉयफ्रेंड सचिन मीणा से उसने शादी कर ली. सीमा हैदर को कुछ समय पहले ही बेटी भी हुई है, जो कि सचिन की है.
पहले क्या बोले थे वकील एपी सिंह?
अब जब सरकार ने पाकिस्तानियों को वापस जाने का फरमान सुनाया तो सीमा हैदर पर सवाल खड़े हो गए. हालांकि, उनके वकील एपी सिंह ने कहा था कि पहलगाम हमले की जानकारी होने पर सीमा बहुत परेशान और दुखी है, जबकि वह खुद अस्पताल में है. हम सभी इस हमले की कड़ी निंदा करते हैं. उन्होंने कहा कि सीमा पाकिस्तान से सनातन धर्म ग्रहण करके नेपाल पहुंची थी. नेपाल में सचिन मीणा के साथ शादी की और भारत में भी आकर दोनों ने पूरे रीति रिवाज के साथ शादी की है.