google-site-verification=aXcKQgjOnBT3iLDjEQqgeziCehQcSQVIW4RbI82NVFo
News

छठवें बच्चे को जन्म देगी सीमा हैदर, सचिन का दूसरा बच्चा

Seema Haider Pregnant News: सचिन मीण के प्यार में पाकिस्तान से भारत आकर सुर्खियों में आई सीमा हैदर एक बार फिर मीडिया की खबरों में हैं. दरअसल, सीमा हैदर और सचिन मीणा ने अपने सोशल मीडिया (YouTube) के माध्यम से एक वीडियो बयान जारी किया है, जिसमें उन्होंने पुष्टि की है कि वह (सीमा) सात महीने की प्रेग्नेंट हैं और फरवरी में अपने छठे बच्चे को जन्म देने वाली हैं. यह बच्चा उनके पति सचिन मीणा के साथ उनका दूसरा बच्चा होगा.

जी हां…पिछले वर्ष मार्च में उनके (सीमा-सचिन) ने पहले बच्चे मीरा का जन्म हुआ था. वीडियो में सीमा ने कहा,

मुझे सातवां महीना चल रहा है. पहले नहीं बताया था, लेकिन अब सबको पता चल ही गया है. भगवान ने हमें दोबारा खुशी दी है और हमने इसे स्वीकार कर लिया है.

सीमा ने वीडियो में आगे कहा कि मीरा की बहन या भाई आने वाला है या आने वाली है, दो महीने बाद, फरवरी में. इस खबर से सचिन और सीमा दोनों ही बेहद गदगद है. पाकिस्तानी भाभी के नाम से मशहूर हो चुकी सीमा ने यह भी बताया कि उनकी तबीयत पिछली प्रेग्नेंसी की तुलना में बेहतर है, हालांकि सचिन के मुताबिक इस बार उनके शरीर में कैल्शियम की कमी पाई गई है. जिस वजह से सीमा के शरीर में दर्द रहता है.

प्रेग्नेंसी की खबर मीडिया की सुर्खियों में छाते ही सीमा हैदर को अब ट्रोलर्स की चिंता सताने लगी है. सीमा हैदर ने कहा कि अब उन्हें कुछ लोग ट्रोल भी कर सकते हैं. इससे पहले मैं उन्हें जवाब देना चाहूती हूं कि वह अपने बच्चों को पाल लेगी. उन्होंने कहा कि भगवान ने हमें फिर से खुशी दी है और हमने उस खुशी को स्वीकार कर लिया. सीमा ने ऐसी आशंका जताई कि अब उन्हें बहुत सारे लोग निगेटिव कमेंट करेंगे.
पाकिस्तानी भाभी सीमा हैदर ने कहा कि हमार बच्चे हैं, हम पालेंगे. हम तो बहुत खुश हैं कि पहले पांच बच्चे थे अब छह हो जाएंगे. फिलहाल सीमा के पास कुल पांच बच्चे हैं चार पाकिस्तान में जन्मे और एक भारत में जन्मी बेटी मीरा. अब फरवरी में सीमा अपने छठे व सचिन के दूसरे बच्चे को जन्म देंगी, जिसके चलते वह एक बार फिर सुर्खियों में आ गई हैं.

Umh News india

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *