Latest

डोरंडा कॉलेज में संगोष्ठी का आयोजन

Share News

राँची,(सद्दाम हुसैन), डोरंडा कॉलेज के बीबीए विभाग प्रांगण में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के तत्वाधान में विभागीय संगोष्ठी का आयोजन हुआ, जिसका विषय “ऑनलाइन फ्रॉड नियंत्रण एवं समाधान” था।
आरबीआई रांची रीजन के उप लोकपाल आर. के भोई ने ऑनलाइन पेमेंट से संबंधित फ्रॉड एवं उससे संबंधित समाधान के बारे में विस्तृत जानकारी दी,
आरबीआई के अन्य अधिकारी रंजीत सर ने छात्रों का मनोरंजन करते हुए , विविद तरीके से जानकारी दी।
कॉलेज के प्राचार्य डॉ. बी. पी. वर्मा ने छात्रों को सजग एवं सचेत रहने की सलाह दी। प्रो इनचार्ज dr. रजनी टोप्पो ने छात्रों से सावधान रहने को कहा। बीबीए विभाग के संयोजक डॉ. पप्पू कुमार रजक ने आरबीआई का धन्यवाद ज्ञापन करते हुए, छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की। विभाग के शिक्षक dr. कुणाल कुमार ने कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदंडिया इस कार्यक्रम में आरबीआई के विभिन्न पदाधिकारी एवं कॉलेज के प्रो. अलका दिव्या तिग्गा, प्रियंका कुमारी, शादाब अहमद, सुरभि कच्छप इत्यादि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *