google-site-verification=aXcKQgjOnBT3iLDjEQqgeziCehQcSQVIW4RbI82NVFo
Dailynews

सेवा भारती ने 300 बच्चों को निशुल्क बैग, पेंसिल किट, अन्य सामान वितरण किया

सेवा भारती खुर्जा द्वारा चलाये जा रही संस्कार केन्द्रो के 300 बच्चों को निशुल्क स्कूल बैग,पेंसिल किट वह खाने पीने का सामान दिया गया, इस अवसर पर बोलते हुए सेवा भारती के जिला अध्यक्ष अविनाश तायल ने बताया कि सेवा भारती द्वारा इस समय पांच संस्कार केंद्र खुर्जा में चलाए जा रहे हैं उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा और संस्कार दोनों दिए जा रहे हैं और हमारा उद्देश्य है कि यहां की संस्कार केदो के बच्चों का सिलेक्शन देश में चल रहे अच्छे स्कूलों में जहां निशुल्क छात्रावास है वहां हो हमारे यहां के संस्कार केदो के अध्यापक उच्च शिक्षा प्राप्त हैं भारतीय संस्कार और गुणवत्ता वाली शिक्षा दे रहे हैं, रोट्रैक्ट क्लब बुलंदशहर के जिला अध्यक्ष सार्थक गुप्ता ने बताया की खुर्जा में केवल इतनी ही बच्चे नहीं है और भी बच्चे हैं लेकिन आपको मौका मिला है सेवा भारती के माध्यम से पढ़ लिखकर अच्छी जिंदगी जीने का इसलिए आप अपने आप को ईश्वर का विशेष बच्चा मानते हुए खूब मेहनत करें और पढ़ लिखकर आगे बढ़े इस संबंध में जिस भी सामान की आवश्यकता होगी हम सेवा भारती के माध्यम से पूरी करेंगे, समाज सेवी रंजना गौतम ने बताया की सेवा भारती के माध्यम से इन बच्चों के बीच में मुझे आने का मौका मिला उससे मैं गौरन्वित महसूस कर रही हूं, कार्यक्रम में मुख्य रूप से सरवचन सिंह, मनीष गुप्ता, मुकुट लाल गुप्ता, जगतनारायण बंसल, सुभाष चंद्र शर्मा, संजय जी, करण जी, हैप्पी वर्मा, प्रिया, निशा आदि लोग उपस्थित रहे l

Umh News india

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *