Latest

अयोध्या में कई किमी की लंबी लाइन, व्यवस्थाएं चरमराई

Share News
4 / 100

अयोध्या. अयोध्या में महाकुंभ के दौरान स्नान करके लौट रहे श्रद्धालुओं की भारी भीड़ ने प्रशासनिक व्यवस्थाओं को फेल कर दिया है. रामनगरी में 20 लाख से ज्यादा श्रद्धालु पहुंचे हैं, जिससे पहले से किए गए इंतजाम नाकाफी साबित हो रहे हैं. बावजूद इसके, श्रद्धालु दर्शन-पूजन कर रहे हैं और अपने-अपने गंतव्य को जा रहे हैं.

अयोध्या में उमड़ी इस आस्था की भीड़ को देखते हुए जिला प्रशासन ने 14 फरवरी तक अयोध्या के स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया है. राम जन्मभूमि और हनुमानगढ़ी पर कई किलोमीटर लंबी कतारें लगी हैं. सुबह 5 बजे से लगने वाली लाइन देर रात तक जारी रहती है. बड़ी संख्या में सुरक्षा बल तैनात हैं और श्रद्धालुओं को सुविधाजनक ढंग से दर्शन कराने का प्रयास कर रहे हैं.

हर जगह श्रद्धालुओं की भीड़
सरयू घाट, हनुमानगढ़ी मंदिर और राम जन्मभूमि परिसर हर जगह श्रद्धालुओं की भीड़ है. अयोध्या की मुख्य सड़कों से लेकर गलियों और ग्रामीण क्षेत्रों तक श्रद्धालुओं की उपस्थिति दर्ज हो रही है. श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए शहर के बाहर होल्डिंग एरिया बनाया गया है और रूट डायवर्जन करके भीड़ को नियंत्रित करने का प्रयास किया जा रहा है. जगह-जगह पर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पेयजल और अन्य मूलभूत सुविधाओं का इंतजाम किया गया है. शहर में आवागमन मार्ग को अलग-अलग किया गया है और बीच-बीच में बैरिकेडिंग करके श्रद्धालुओं को मंदिर की क्षमता के अनुसार प्रवेश दिया जा रहा है.

दूर-दराज से अयोध्या पहुंचे श्रद्धालुओं में भी उत्साह कम नहीं हो रहा है. आस्था के पथ पर चाहे जितना संघर्ष करना पड़े, लेकिन रामलला के सुखद दर्शन के बाद श्रद्धालु केवल धन्यवाद देते नजर आ रहे हैं. श्रद्धालुओं ने प्रशासनिक व्यवस्थाओं को देखते हुए जिला प्रशासन और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आभार प्रकट किया है.

4 / 100

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *