यूपी में कड़ाके की ठंड और घना कोहरा, 40 जिलों में अलर्ट
UP Live News Today: उत्तर प्रदेश समेत पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड और घने कोहरे ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित कर दिया है. दिल्ली-एनसीआर से लेकर यूपी के कई जिलों में तापमान तेजी से गिरा है, वहीं विजिबिलिटी कम होने से सड़क हादसों का खतरा भी बढ़ गया है. मौसम विभाग ने राज्य के कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है
मौसम विभाग का ऑरेंज अलर्ट, सतर्क रहने के निर्देश
मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के कारण ठंड और कोहरे का प्रकोप और बढ़ गया है. इसे देखते हुए राज्य सरकार सतर्क हो गई है. मुख्य सचिव ने सड़क हादसों को रोकने के लिए उच्च स्तरीय बैठक कर पुलिस और प्रशासन को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं. आम लोगों से अपील की गई है कि अनावश्यक यात्रा से बचें और वाहन चलाते समय फॉग लाइट का उपयोग जरूर करें. वहीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी आज सड़क सुरक्षा को लेकर उच्च स्तरीय बैठक करेंगे.
यूपी में घना कोहरा और शीतलहर का कहर, 40 जिलों में अलर्ट
दिल्ली-एनसीआर सहित गाजियाबाद और उत्तर प्रदेश के कई जिलों में घने कोहरे और भीषण ठंड का असर देखने को मिल रहा है. तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है, जिससे सुबह के समय विजिबिलिटी काफी कम हो गई है. ठंडी हवाओं के चलते शीतलहर जैसे हालात बने हुए हैं. मौसम विभाग ने प्रदेश के 40 जिलों में घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है. बुलंदशहर में न्यूनतम तापमान 7.2 डिग्री सेल्सियस जबकि, बाराबंकी में 7.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.

