google-site-verification=aXcKQgjOnBT3iLDjEQqgeziCehQcSQVIW4RbI82NVFo
News

सेवापुरी : घर के सामने नीम के पेड़ से लटकता मिला युवक का शव, परिवार में मचा कोहराम

सेवापुरी। कपसेठी थाना क्षेत्र के भीटकुरी गांव में शुक्रवार को मकान के सामने नीम के पेड़ से लटकता हुआ एक युवक का शव पाया गया। बताया जाता है कि प्रतिदिन की भांति भीटकुरी गांव निवासी चंद्रबली पटेल का बड़ा पुत्र सूरज पटेल 26 वर्ष गुरुवार की रात खाना खाने के उपरांत अपने कमरे में सोने चला गया वहीं शुक्रवार अलसुबह घर के सामने नीम के पेड़ से गमछे के सहारे उसका लटका हुआ शव देखकर परिजनों ने शोर मचाया शोर शराबा सुनकर मौके पर पहुंचे पड़ोसियों ने शव को फंदे से उतारकर आनन फानन में क्षेत्र के एक निजी चिकित्सालय ले गए जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मृतक दो पुत्री का पिता बताया जाता है और मेहनत मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करता था। वहीं घटना की सूचना पर पहुंची कपसेठी पुलिस शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना से परिवार में कोहराम मचा हुआ है पत्नी सरिता देवी का रो-रो कर बुरा हाल है। घटना को लेकर मृतक के पिता ने बताया कि किसी बात को लेकर शुक्रवार की रात पत्नी से विवाद हुआ था।

Umh News india

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *