सेवापुरी : मुर्दहा गांव में डेंगू ,मलेरिया जांच का लगा शिविर
सेवापुरी। हरहुआ ब्लाक के हॉट स्पॉट चयनित गाँव मुर्दहा के आंगनबाड़ी प्रथम पर आज बुधवार दोपहर बाद डेंगू ,मलेरिया जांच का द्वितीय चक्र शिविर लगाया गया।शिविर में जनपद से जिला मलेरिया अधिकारी शरद चंद पांडेय सहित टीम ने गांव एवं शिविर का निरीक्षण किया । जिसमें कुल 32 लोगों का जांच हुआ सभी निगेटिव पाए गए।सभी ग्रामीणों को घरों के आस पास पानी इकठ्ठा न होने ,घर मे लगे कूलर ,पशुओं के बेकार पड़े नाद में जमा पानी को साफ कर आस पास टेमीफास दवा का छिड़काव करे और साफ सफाई सहित मच्छरों से बचाव के लिए पूरे ढके बदन का कपड़ा पहने ,और मच्छरदानी का उपयोग करे आदि की जानकारी दी गई। डेंगू ,मलेरिया से पीड़ित कोई भी लक्षण दिखे इसकी सूचना तत्काल स्वास्थ्य केंद्र को दें ताकि समय से इलाज किया जा सके।शिविर एवम गांव भ्रमण में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हरहुआ से स्वास्थ्य निरीक्षक राकेश कुमार, हेल्थ वर्कर मनीष गुप्ता ,माखन शर्मा ,संदीप भारती व संतोष सिंह सहित मलेरिया निरीक्षक शामिल रहे।