सेवापुरी : पुलिस कमिश्नर के निर्देश पर पति सास ससुर समेत 4 के खिलाफ FIR
सेवापुरी। कपसेठी थाना क्षेत्र के मधुमक्खियां गांव निवासी एक विवाहिता की तहरीर पर पति सास,ससुर,देवर के खिलाफ कपसेठी थाने में मुकदमा पंजीकृत कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
बता दे कि उक्त गांव निवासी अवधेश तिवारी की पुत्री नीतू तिवारी पुलिस कमिश्नर समेत अन्य अधिकारियों को पत्र देकर आरोप लगाया है कि उसकी शादी 2012 में जौनपुर जिले के नेवढीया थाना क्षेत्र के तिलगा गांव निवासी अनुपम तिवारी के साथ हुई थी उसे एक पुत्री भी है। इस बीच पति के संपर्क में दूसरी लड़की आ गयी और वह उसके साथ रहने लगा जिसके कारण वह अपनी पत्नी को मारने पीटने लगा तथा दहेज के रूप में दो लाख नगद एवं कार की मांग की जाने लगी जब विवाहिता के मायके वाले इसे देने में असमर्थता जाहिर किया तो ससुराल वाले उसे बुरी तरह से मारपीट कर उसकी पुत्री अन्वी के साथ घर से भगा दिया। जिसपर वह अधिकारियों के यहां गुहार लगाई इस मामले में पुलिस ने पति के अलावा ससुर रविंद्र तिवारी सास आरती देवी देवर आदर्श तिवारी के खिलाफ 3/4 दहेज अधिनियम के अलावा 323 504 506 494 498ए के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।