google-site-verification=aXcKQgjOnBT3iLDjEQqgeziCehQcSQVIW4RbI82NVFo
News

सेवापुरी : अधिवक्ता के बंद घर से नगदी समेत लाखों के आभूषण पर चोरों ने किया हाथ साफ

सेवापुरी।जंसा थाना क्षेत्र के हरिहरपुर गांव में एक अधिवक्ता के बंद मकान के मुख्य दरवाजे का ताले का कुंडी काटकर नगदी समेत लाखों के आभूषण पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस पहुंची और डॉग स्क्वायड विधि विज्ञान प्रयोगशाला की टीम को सूचित किया वही मौके पर पहुंची टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया।

बताया जाता है कि अधिवक्ता कमला प्रसाद सिंह का परिवार अपने गांव से इतर भोजुबीर स्थित नए मकान में रहता है। गांव का मकान का ताला बंद रहता है बीती रात चोरों ने चाहर दिवारी फादकर कर अंदर घुस कर मकान के मुख्य दरवाजे का ताला की कुंडी काटकर चार कमरों को खंगाला डाला जिसमें अलमारी तोड़कर उसमें रखे ₹1लाख नगद तथा दो सोने का चैन, एक मंगलसूत्र, दो सोने की अंगूठी,तीन जोड़ी पायल, पीतल व फूल का का बर्तन उठा ले गए घटना की जानकारी सुबह जब उनके पड़ोसी ने देखा कि मुख्य दरवाजे का ताला कटा हुआ है और दरवाजा खुला पड़ा है जिसकी सूचना अधिवक्ता कमला प्रसाद सिंह को दिया तो गांव पहुंचे अधिवक्ता ने घटना की जानकारी 112 पर फोन कर पुलिस को घटना की सूचना दी वही जंसा पुलिस डॉग स्क्वायड तथा विधि विज्ञान प्रयोगशाला की टीम के साथ मौके पर पहुंच कर घटना स्थल का जांच पड़ताल किया।वही इस मामले में थाना अध्यक्ष जंसा वैद्यनाथ सिंह से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि जांच किया जा रहा है तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्यवाही की जायेगी।

Umh News india

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *