बरेली में स्पा सेंटर में चल रहा था सेक्स रैकेट, 5 गिरफ्तार
बरेली में स्पा सेंटर पर नौकरी के बहाने बुलाकर महिला को कमरे में बंद कर दिया गया। उससे जबरदस्ती देह शोषण करवाया गया। किसी तरह से भागकर थाने पहुंची।
महिला की शिकायत पर पुलिस ने सोमवार रात छापा मारकर 3 युवती और 2 युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस स्पा सेंटर के संचालक की तलाश कर रही है। मामला प्रेमनगर थाना क्षेत्र के बुद्धा स्पा सेंटर का है। महिला ने बताया कि बुद्धा स्पा के संचालक मोनू चौधरी ने सेंटर पर नौकरी के नाम पर बुलाया था। यहां पहुंचने पर रेखा नाम की महिला के साथ मिलकर उसे कमरे में बंद कर दिया। इन लोगों ने देह व्यापार का दबाव बनाया।
उससे पैसे कमाए गए। मैं किसी तरह से वहां से भागकर थाने पहुंची। महिला ने बताया कि इस स्पा सेंटर में कई रईसजादे आते है, जहां उनके सामने महिलाओं को न्यूड करके भेजा जाता है। कोई भी महिला अगर इनकार करती है तो उसे बदनाम करने की धमकी दी जाती है। महिला की शिकायत पर थाना प्रेमनगर पुलिस ने सोमवार रात स्पा सेंटर पर छापा मारा। 3 महिला और 2 पुरुष को हिरासत में लिया। पुलिस को स्पा सेंटर से कई आपत्तिजनक वस्तुएं भी मिली है।
पुलिस ने छापा मारकर सुमन (30) पत्नी राजेश, निवासी ग्राम कनमन, रेखा (27) पत्नी अनिल, निवासी नया गांव, जनपद मुरादाबाद, ज्योति (27) पत्नी संजय, निवासी लाडवा सुल्तानपुर, हिसार, साहिल (27) पुत्र सलीम अहमद, निवासी मोहल्ला बाडिया धौरा टांडा, और रोहित (22) पुत्र भूपराम, निवासी मोहल्ला कुम्हार धौरा टांडा, थाना भोजीपुरा को गिरफ्तार किया है।