शाहजहांपुर : लड़की के मां-बाप ने पीटा, प्रेमी को दो जूते मारे
शाहजहांपुर में बेटी के प्रेमी को माता-पिता ने जूतों से पीटा। मां ने बाल पकड़कर उसे घुमा दिया। इससे वह गिर गया, फिर उसके बाल नोचने लगी। माता-पिता ने उसे ताबड़तोड़ 20 जूते मारे और थप्पड़ भी जड़े। युवक की गर्दन पर लात रख दी।
इतना ही नहीं, बेटी से भी जबरन जूते मरवाए, लेकिन दो जूते मारने के बाद वह रोने लगी। माता-पिता करीब 10 मिनट तक उसे पीटते रहे। युवक हाथ जोड़कर गिड़गिड़ाता रहा, लेकिन उन्होंने उसकी एक न सुनी। बाद में उसे छोड़कर वहां से फरार हो गए।
मामला चौक कोतवाली क्षेत्र का है। घटना मंगलवार शाम 4 बजे हुई। दरअसल, प्रेमी-प्रेमिका होटल खोज रहे थे, तभी उन्हें हिंदुवादी संगठन के लोगों ने पकड़ लिया। शक होने पर युवक का मोबाइल छीनकर चेक करने लगे।
मोबाइल में युवती के साथ वीडियो मिले। इसके बाद युवक के साथ मारपीट शुरू हो गई। लड़की के परिजनों को फोन कर बुलाया गया। घरवाले पहुंचते ही युवक पर टूट पड़े। प्रेमी-प्रेमिका शाहजहांपुर-लखीमपुर से सटे उचौलिया के रहने वाले हैं। लड़के की पहचान अब तक नहीं हुई है।
चौक कोतवाली इंस्पेक्टर अश्विनी कुमार ने बताया कि उन्हें इस घटना की जानकारी नहीं थी। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने की सूचना मिलने के बाद उन्होंने अजीजगंज पुलिस चौकी इंचार्ज को मामले की जानकारी जुटाने के निर्देश दिए हैं। जांच के बाद एक्शन लेंगे।

