google-site-verification=aXcKQgjOnBT3iLDjEQqgeziCehQcSQVIW4RbI82NVFo
Politics

उत्तराखंड की मंत्री के पति का शर्मनाक बयान, 20-25 हजार में मिलती हैं लड़कियां

उत्तराखंड सरकार में महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्य के पति गिरधारी लाल साहू का एक वीडियो सामने आया है। इसमें वे कह रहे हैं कि बिहार में लड़की 20-25 हजार में मिल जाती है।

मामला अल्मोड़ा की सोमेश्वर विधानसभा का है, जिसमें भाजपा के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मंत्री के पति कुछ लड़कों पर शादी ना होने पर तंज कसते हुए नजर आ रहे हैं। गिरधारी सामने बैठे कार्यकर्ता से कहते हैं- ‘चलना हमारे साथ, हम तुम्हारी शादी करवा देंगे।’

इस पूरे मामले पर को लेकर RJD ने मंत्री के पति के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। वहीं बिहार बीजेपी के नेता भी नाराज हैं। पार्टी प्रवक्ता प्रभाकर मिश्रा ने इसे फूहड़ बताते हुए कड़ी आपत्ति जताई है। जदयू ने भी बयान को गलत ठहराया है।

इधर, बिहार महिला आयोग ने पूरे मामले पर स्वतः संज्ञान लिया है। महिला आयोग की अध्यक्ष अप्सरा ने कहा, मामले पर महिला मंत्री के पति को नोटिस भेजा जाएगा। उनसे जवाब मांगा जाएगा। वहीं विवाद बढ़ने के बाद मंत्री के पति ने माफी मांग ली है।

2022 में सोमेश्वर से विधायक और मंत्री रेखा आर्य 2027 की तैयारी में जुट गई हैं। उनके पति गिरधारी लाल चुनाव की तैयारी में पूरा साथ दे रहे हैं।

करीब 7-8 दिन पहले चुनावी रणनीति तैयार करने के लिए ही गिरधारी लाल अल्मोड़ा जिले में पड़ने वाली सोमेश्वर सीट के दौलाघाट क्षेत्र में पहुंचे थे। यहां पर कार्यकर्ताओं को एकजुट करने वाले एक कार्यक्रम में उन्होंने मंच से ये बयान दिया।

कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए गिरधारी लाल साहू सामने बैठे युवा कार्यकर्ता से उसकी उम्र पूछते हुए कहते हैं-

QuoteImage

नवीन तुम कितनी उम्र के हो बेटा? तुम तो नौजवान ही हो। शादी भी नहीं हुई तुम्हारी। तो फिर तुम शादी बुढ़ापे में करोगे? अभी तक तीन चार बच्चे हो जाते। लड़की हम तुम्हारे लिए बिहार से ले आते हैं। बिहार में 20-25 हजार में मिल जाती है। चलिए मेरे साथ तुम्हारी शादी करवाते हैं।QuoteImage

अब जानिए इस बयान पर किसने क्या कहा

ऐसी सोच बीमार मानसिकता की उपजः बिहार बीजेपी

पार्टी लीडर के पति के बयान पर बिहार बीजेपी भी आग बबूला है। भाजपा के प्रवक्ता प्रभाकर मिश्रा ने कहा है, महिला कोई सौदे की वस्तु नहीं है। यह हरएक महिला का अपमान है। गिरधारी लाल का बयान घोर आपत्तिजनक और शर्मनाक है जो उनके मानसिक दिवालियापन का संकेत है।

RJD के ऑफिशियल X अकाउंट से गिरधारी लाल साहु के विवादित बयान वाला वीडियो शेयर किया गया। RJD ने लिखा- ‘इस पर प्रधानमंत्री और गृहमंत्री का भाजपा की ओर से स्पष्टीकरण आना चाहिए! पर बिहार भाजपा, जेडीयू और समस्त BJP के नेताओं के मुंह पर अब ताला लग जाएगा!’

बीजेपी अपने लफंगे नेताओं को निष्कासित करें

बिहार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम ने कहा कि, ‘भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बिहार के हैं। हम उनसे मांग करते हैं कि ऐसे लफंगों को पार्टी से निष्कासित करें, क्योंकि यह बिहार का मामला है।बिहार के लोगों का अपमान करना भाजपा का स्वभाव है। बिहार की महिलाओं के लिए किस तरह की भाषा का इस्तेमाल किया जा रहा है, इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे। उन्हें बिहार के लोगों से माफी मांगनी चाहिए।’

बिहार महिला आयोग ने लिया संज्ञान, मांगा जवाब

मामले पर बिहार महिला आयोग की अध्यक्ष अप्सरा ने कहा, सोशल मीडिया के जरिए ये बयान मेरे संज्ञान में आया है। मामले पर उत्तराखंड सरकार की मंत्री के पति से जवाब मांगा जा रहा है।

उन्होंने कहा, ‘पूरा समाज देख रहा है कि बिहार की महिलाएं किस तरह से आगे बढ़ रही हैं।’

Umh News india

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *