3 राशियों पर बरसेगी शनिदेव की खास कृपा, जानिए
दरअसल ज्योतिष शास्त्र में शनि देव को न्याय का देवता माना जाता है. शनि देव जब प्रसन्न होते हैं तो व्यक्ति को रंक से राजा बना देते हैं और जब अशुभ स्थिति में होते हैं तो व्यक्ति को कई तरह की परेशानियां उत्पन्न होती हैं. ऐसी स्थिति में शनि के चाल परिवर्तन का प्रभाव कुछ लोगों के लिए सकारात्मक तो कुछ के लिए नकारात्मक होगा. तो जानते हैं शनि के चाल परिवर्तन से किन लोगों को शनिदेव की विशेष कृपा मिलने वाली है.
अयोध्या के ज्योतिष पंडित कल्कि राम बताते हैं कि पंचांग के अनुसार शनि देव 28 नवंबर को मीन राशि में मार्गी होंगे. लगभग 138 दिन बाद शनि देव वक्री से मार्गी हो रहे हैं, जिसका प्रभाव वृषभ, कुंभ और कन्या राशि के जातकों पर शुभ रहेगा.
वृषभ राशि: वृषभ राशि के जातकों के लिए शनि का गोचर फायदेमंद रहेगा. आर्थिक रूप से लाभ मिलेगा, विदेश यात्रा पर जा सकते हैं. कारोबार में विस्तार होगा, आय में वृद्धि होगी. धार्मिक कार्यों में रुचि बढ़ेगी और कोर्ट-कचहरी के मामलों में सकारात्मक परिणाम हासिल होंगे.
कन्या राशि: कन्या राशि के जातकों के लिए शनि का मार्गी होना शुभ माना जा रहा है. कार्यक्षेत्र में वृद्धि होगी, सफलता प्राप्त होगी. रुका हुआ धन वापस मिलेगा, करियर में प्रमोशन होगा और व्यापार में भी वृद्धि होगी.
कुंभ राशि: कुंभ राशि के जातकों के लिए शनि का मार्गी होना लाभकारी साबित होगा. व्यापार में सफलता मिलेगी और धार्मिक कार्यों में रुचि बढ़ेगी. जीवनसाथी का भरपूर साथ मिलेगा, सेहत संबंधित परेशानियां दूर होंगी और करियर में भी प्रमोशन के योग बन रहे हैं.

