google-site-verification=aXcKQgjOnBT3iLDjEQqgeziCehQcSQVIW4RbI82NVFo
Hindi News LIVE

शिमला : बर्फबारी के बाद ट्रैफिक जाम 

शिमला. हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी के चलते शिमला और मनाली में लोगों को काफी परेशानी हो रही है. शिमला में बर्फबारी के बाद से भारी ट्रैफिक जाम लग रहा है. तारा देवी से शिमला के ढली तक पहुंचे के लिए सात आठ घंटे लग रहे हैं. ऊपरी शिमला जाने के लिए ढली से आगे नेशनल हाईवे बंद चार दिन से बंद था, जिसे अब खोल दिया गया है.

अहम बात है कि चौपाल में चार दिन से बिजली बहाल नहीं हो पाई है. इस दौरान कृषि मंत्री चंद्र कुमार के बेटे और पूर्व विधायक नीरज भारती भी संजौली में ट्रैफिक जाम में फंस गए और उन्होंने शिमला पुलिस पर भड़ास निकाली.

शिमला पुलिस की ओर से मिली जानकारी के अनुसार, चार दिन बाद भी ढली से आगे ठियोग और नारकंडा के लिए नेशनल हाईवे खुल गया है. ढली से कुफरी मार्ग पर काफी बर्फबारी के चलते फिसलन हैं. अहम बात है कि सैलानियों और आम लोगों की भीड़ की वजह से लगातार जाम लग रहा है

रविवार को रामपुर जा रहे एक शख्स ने बताया कि तारादेवी से उन्हें ढली पहुंचने के लिए 7 घंटे लग गए. सुबह दस बजे वह तारादेवी के पास थे और शाम को ढली पहंचे. कांगड़ा के ज्वाली से कांग्रेस के पूर्व विधायक नीरज भारती ने सोशल मीडिया पर लखा कि पिछले 4 घंटों से संजौली के जाम में फंसे हैं. लगता है शिमला का प्रशासन सो रहा है. साढ़े चार घंटे में लगभग 6 किलोमीटर सफर छोटा शिमला से ढली तक हो पाया है. शिमला प्रशासन जिंदाबाद. उन्होंने बताया कि  27 किलोमीटर का सफर लगभग 7 घंटे में हुआ है.

शिमला के आईजीएमसी अस्पताल से ढली मंडी तक तीन साढ़े तीन किमी के लिए साढ़े तीन घंटे लगे हैं. अब अभी ढली मंडी के पास ही पहुंचे हैं. एक और सोशल मीडिया यूजर्स ने लिखा कि उन्हें संजौली में तीन किमी के लिए छह घंटे लगे और सारा दिन निकल गया.

शिमला के एक पत्रकार ने अपने सोशल मीडिया पर लिखा कि ढली टनल के पास सड़क को चौड़ा किया गया, ताकि ट्रैफिक जाम न लगे. लेकिन यहां पर चौराहे पर तीन-चार प्राइवेट बसें, 15 से 20 गाड़ियां साइड पार्क हैं. इस वजह से हजारों लोग परेशान हुए हैं, मगर किसी ने इन गाड़ियों को हटाने की हिम्मत नहीं दिखाई. दिनभर कई एंबुलेंस भी घंटो जाम में फंसी रही. लेकिन किसी को कोई परवाह नहीं. आज तो टूरिस्ट थोक में थे, इसलिए ट्रैफिक जाम लगा. मगर टनल के दोनों मुहाने पर रोजाना 20 से 40 गाड़ियां रोंग पार्क रहती है. प्रशासन और पुलिस को शायद खबर नहीं है.

शिमला के रोहड़ू से शहर के कमला नेहरू अस्पताल (केएनएच), शिमला की ओर जा रही एक एंबुलेंस को पुलिस नेसुरक्षित एस्कॉर्ट दिया. पुलिस ने बताया कि पुलिस टीम ने संवेदनशील स्थानों पर विशेष सतर्कता बरतते हुए एंबुलेंस को निर्बाध मार्ग उपलब्ध कराया, जिससे मरीज को समय रहते अस्पताल पहुंचाया जा सका. इस दौरान फील्ड में तैनात पुलिस टीमों ने पर्यटक वाहनों एवं 4×2 वाहनों को भी सुरक्षित मार्ग पार कराने में सक्रिय सहयोग किया.

Umh News india

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *