Hindi News LIVE

श्री भक्त निःशुल्क सिलाई प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन

Share News
6 / 100

खुर्जा। श्री भक्त निःशुल्क सिलाई प्रशिक्षण केंद्र मोहल्ला राधा कृष्ण में खोला गया। जिसका उद्घाटन ट्रस्ट के संस्थापक माननीय श्री चंद्र मोहन मित्तल जी ने फीता काट कर किया। भगवान गणेश और हनुमान के समक्ष संस्थापक चंद्र मोहन मित्तल जी ने, अलीगढ़ के सचिव विनय अग्रवाल जी ने, जिला अध्यक्ष डीसी गुप्ता कांटे वाले, महामंत्री सचिन अग्रवाल पत्रकार, खुर्जा नगर अध्यक्ष पीयूष अग्रवाल, कोषाध्यक्ष सरिता गुप्ता ने दीप प्रज्जवलित कर आशीर्वाद प्राप्त किया।


कन्याओं और महिलाओं को समर्थवान बनाने के लिए निःशुल्क सिलाई प्रशिक्षण केंद्र खुर्जा में खोला गया है। यह 3 महीने का डिप्लोमा कोर्स है। परीक्षा में प्रथम द्वितीय तृतीय को विशेष रूप से पुरस्कृत किया जाएगा। सभी को प्रमाण पत्र दिए जाएंगे जिससे कि वह अपना रोजगार करें /खोजें। ट्रेनिंग की समाप्ति पर जरूरतमंद कन्याओं को निशुल्क सिलाई मशीन भी दी जाएगी। इस अवसर पर सेवा समिति के अध्यक्ष महेश भार्गव जी ने कहा कि पूरे शहर में 20 स्थानों पर निशुल्क शीतल जल की टंकी श्री भक्त हनुमान ट्रस्ट की तरफ से चल रही है। जिससे गर्मियों में राहगीरों को बहुत राहत मिली है।
ट्रस्ट के जिला अध्यक्ष डीसी गुप्ता ने बताया कि हमारी संस्था गरीब कन्याओं का निशुल्क सामूहिक विवाह बहुत ही धूमधाम के साथ कराती है। जिसमें घर ग्रहस्थी का सभी आवश्यक सामान भरपूर दिया जाता है और दूल्हे राजा की बारात बहुत ही अद्भुत निकाली जाती है जिसमें 60 लोगों का बैंड, शहनाई वादन, फूलों की छतरी, फूलों की तोप, शहनाई, ढोल नगाड़े, झांकियां आदि निकाली जाती है जिनका स्थानीय लोग तोरणद्वार बनाकर स्वागत करते हैं और फूलों की बारिश करते हैं और जगह-जगह सुंदर जलपान देकर अपने आप को भाग्यशाली समझते हैं।

मुख्य प्रशिक्षक पूजा अग्रवाल ने बताया कि अब तक 22 कन्याओं के रजिस्ट्रेशन हो चुका है। अभी और चल रहे हैं। ट्रस्ट के संस्थापक चंद्र मोहन मित्तल जी ने बताया कि हमारी संस्था कन्याओं, महिलाओं और वृद्ध जनों के साथ सदैव खड़ी है।

इस अवसर पर राजेश अग्रवाल वैशाली निवासी ने रुपए 5100/ का चेक देकर ट्रस्ट की स्थाई सदस्यता ग्रहण की।
इस अवसर पर चंद्र मोहन मित्तल, विनय अग्रवाल, मनमोहन मित्तल, डीसी गुप्ता कांटे वाले, सचिन अग्रवाल पत्रकार, उमाशंकर अग्रवाल, पीयूष अग्रवाल कबाड़ी नवीन कुमार गुप्ता एडवोकेट, बसंत कनोडिया, नवीन बंसल, योगेश मोहन अग्रवाल, सरिता रानी गुप्ता, पूजा अग्रवाल, विकास वर्मा, राजेश अग्रवाल, महेश भार्गव, अजमेर सिंह वालिया, योगेंद्र कुमार गुप्ता,जय भगवान शर्मा, मुनेश कौशिक, विनोद खुराना आदि का विशेष सहयोग रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *