google-site-verification=aXcKQgjOnBT3iLDjEQqgeziCehQcSQVIW4RbI82NVFo
News

श्री हनुमान जी की कथा एवं दिव्य संकीर्तन 3 जनवरी से 4 जनवरी तक श्री जी परिवार द्वारा

खुर्जा। नगर में दो दिवसिय श्री हनुमान कथा और संकीर्तन का आयोजन श्री जी परिवार के द्वारा किया जायेगा। 3 जनवरी से 4 जनवरी तक गांधी रोड़ स्थित मुरारी लाल की धर्मशाला में आयाजित होगा। जिसमें प्रसिद्व आचार्य अतुल कृष्ण जी महाराज के द्वारा श्री हनुमान कथा का आयोजन होगा तो वही दूर दराज से भी संकीर्तन मंडली खुर्जा पहुंचेगी।

श्री जी परिवार के अध्यक्ष पीयूष अग्रवाल ने बताया कि श्री जी परिवार द्वारा श्री हनुमान जी की कथा एवं दिव्य संकीर्तन का आयोजन 3 जनवरी से 4 जनवरी तक सेठ मुरारी लाल जी की धर्मशाला गांधी रोड पर होगा, यह एक बहुत ही शुभ आयोजन है जहाँ 3 से 4 जनवरी तक “श्री जी परिवार” द्वारा हनुमान जी की कथा और दिव्य संकीर्तन (भजन-कीर्तन) का आयोजन किया जा रहा है; हनुमान जी की कथाएँ उनके जन्म, शक्ति, राम भक्ति और विनम्रता पर केंद्रित होती हैं, और इन आयोजनों में भक्त उन्हें याद कर ‘राम-राम’ का जाप करते हैं, और हनुमान जी का वास वहीं होता है जहाँ राम कथा होती है। 

सचिव बसन्त कानोडिया ने बताया कि कार्यक्रम में आचार्य अतुल कृष्ण जी महाराज अपने श्री मुखारविंद से हनुमंत लाल जी की कथा भक्तों को श्रवण कराएंगे

कोषाध्यक्ष हरिओम गुप्ता ने बताया कि श्रीधाम गोवर्धन से पधारे कार्षिण माधो बिहारी दास जी अपनी मधुर वाणी से प्रभु नाम संकीर्तन करेंगे ऑडिटर मोहित मित्तल ने बताया बुलन्दशहर से पधारे श्री किशोरी कृपा मण्डल से श्री गोविन्द राधे जी श्री सन्नी राधे जी अपने सहयोगियों के साथ प्रभु नाम का गुणगान करेंगे सचिव बसंत कानोडिया ने सभीसदस्यों से कार्यक्रम में एकजुट होकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की इस मौके पर श्री राम दिवाकर, अरूण अग्रवाल, प्रदीप पंडित, सचिन अग्रवाल , योगेश कुमार तायल एड, विकास वर्मा , राज कुमार, श्रीमति पूनम चौहान , रवि अग्रवाल, दीपक शर्मा एड, दीपक वाधवा एड०, योगेश तायल, रजत अग्रवाल आदि बन्धु उपस्थित रहे

Umh News india

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *