श्री मैंढ़ राजपूत स्वर्णकार समाज ने लगाया कावड़ सेवा शिविर
खुर्जा, 11वां श्री शिव कावड़ सेवा कैंप का उद्घाटन वेद यज्ञ दत्त आयुर्वैदिक महाविद्यालय पर हुआ जिसमें मुख्य अतिथि श्री गोपाल दत्त बेद जी विधायक श्री मीनाक्षी सिंह जी समाज सेवी रंजन सिं हDig शशि गौतम Rpf राम दिवाकर जी व्यापारी सुरक्षा फॉर्म संस्थान रजिस्टर्ड के जिला अध्यक्ष राहुल राठी जी जिला महामंत्री अविनाश तायल जी वह समाज के लोगों ने फीता काटकर कैंप का शुभारंभ किया इसके बाद भोले बाबा के समक्ष विधि विधान से जाकर सभी ने आशीर्वाद लिया और प्रसाद ग्रहण किया भंडारे में पधारे हमारे वशिष्ठ अतिथि श्री रवि वर्मा जी अखिल भारतीय स्वर्णकार समाज के महासचिव गाजियाबाद वाले रहे समाज के अध्यक्ष हैप्पी वर्मा ने बताया यह हमारा 11वां शिविर है यहां पर समाज के द्वारा शिविर में सभी शिव भक्तों की सेवा की जाती है उनके सोने की भोजन की और चिकित्सा की व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जाता है कैंप में पधारे सभी शिव भक्तों का ध्यान दिया जाता है साथ में रहे सचिव शैलेंद्र सिंह कोषाध्यक्ष राकेश वर्मा सोनू संरक्षक रामकृष्ण वर्मा मेंबर साहब श्री विजय सिंह वर्मा प्रेम पाल वर्मा प्रमोद वर्मा संजय वर्मा विनोद वर्मा रवि वर्मा शेखर वर्मा विकास वर्मा अमित वर्मा कपिल वर्मा गोपाल वर्मा समाज के आदि लोग उपस्थित रहे और सभी ने तन मन धन से इस पुण्य कार्य में सहयोग किया धन्यवाद देता हूं सभी मीडिया प्रभारी का जिन्होंने समय पर आकर कवरेज किया धन्यवाद सभी अतिथियों को और मीडिया प्रभारी को प्रतीक चिन्ह देकर पटका पहनकर सभी का सम्मान किया गया समाज द्वारा