श्रीप्रकाश गुप्ता पुनः राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष नियुक्त
भारतीय तैलिक साहू राठौर महासभा ने श्रीप्रकाश गुप्ता (एस.पी. गुप्ता) को पुनः राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपते हुए समाज के प्रति उनके समर्पण और नेतृत्व क्षमता पर पूर्ण विश्वास जताया है।
संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष उमेश नंदलाल शाहू ने श्री गुप्ता को देशभर के युवाओं को संगठित करने की विशेष जिम्मेदारी सौंपी है। भारतीय तैलिक साहू राठौर महासभा देश के सभी राज्यों में साहू समाज के उत्थान हेतु निरंतर कार्य कर रही है।
भांडुप निवासी श्री एस.पी. गुप्ता पहले से ही विभिन्न राज्यों में समाज को जोड़ने के लिए सामाजिक दौरे कर चुके हैं। उन्होंने पिछले वर्ष दिवा क्षेत्र में एक अतिथि गृह का निर्माण कराया था, जिसका लाभ आज गरीब और जरूरतमंद लोग उठा रहे हैं।
उनकी पुनर्नियुक्ति पर देशभर से बधाई और शुभकामना संदेश प्राप्त हो रहे हैं। समाज के लोगों को विश्वास है कि उनके नेतृत्व में साहू, तेली, राठौर समाज को नई दिशा मिलेगी और युवा वर्ग एकता, विश्वास तथा समाजसेवा के पथ पर आगे बढ़ेगा।
मध्य प्रदेश साहू समाज प्रदेश मीडिया प्रभारी पत्रकार श्रीराम साहू से चर्चा में श्री गुप्ता ने बताया कि आने वाले समय में वे विभिन्न प्रदेशों का दौरा कर सक्रिय एवं समर्पित युवाओं को जिम्मेदारी सौंपेंगे।