बांके बिहारी मंदिर में चोरी हो रही चांदी? , क्या है सच
वृंदावन. विश्व प्रसिद्ध ठाकुर श्रीबांकेबिहारी मंदिर को लेकर सोशल मीडिया पर उस वक्त हड़कंप मच गया, जब गर्भगृह और चंदन कोठरी के दरवाजे से चांदी गायब होने का दावा करते हुए कुछ वीडियो वायरल हो गए. वीडियो में चांदी की परत उखड़ी हुई दिखाई दी, जिसके बाद श्रद्धालुओं के बीच चोरी की अफवाह फैल गई.
वीडियो वायरल होते ही मंदिर प्रबंधन सामने आया और पूरे मामले पर स्थिति साफ की. मंदिर उच्चाधिकार प्रबंधन समिति ने स्पष्ट किया कि मंदिर से चांदी की चोरी नहीं हुई है. जो चांदी खराब या घुली हुई दिखाई दे रही है, उसकी वजह भक्तों द्वारा चढ़ाया जाने वाला केमिकल युक्त इत्र और अन्य पदार्थ हैं, जिनसे चांदी धीरे-धीरे गल जाती है. मंदिर प्रबंधन के अनुसार बांकेबिहारी मंदिर का जगमोहन, प्रवेश द्वार, गर्भगृह, चंदन कोठरी सहित कई हिस्से भक्तों द्वारा दान की गई चांदी से मढ़े हुए हैं. हाल ही में वसंत पंचमी पर भी करीब 10 किलो वजनी चांदी की देहरी ठाकुरजी को अर्पित की गई थी. ऐसे में चोरी की बात पूरी तरह निराधार है.
प्रबंधन समिति के सेवायत सदस्य दिनेश गोस्वामी ने बताया कि चंदन कोठरी के दरवाजे पर चांदी के कुछ टुकड़े कई सालों से धीरे-धीरे खुद ही उखड़ते आ रहे हैं. बुधवार को जब किसी की नजर इन पुराने टुकड़ों पर पड़ी, तो वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया गया, जिससे अफवाह फैल गई. मंदिर प्रबंधन ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और ठाकुरजी की सेवा में रसायन युक्त इत्र या केमिकल का प्रयोग न करें, ताकि मंदिर की चांदी और धार्मिक धरोहर सुरक्षित रह सके.

