चांदी की कीमतों में लगी आग, 3.6 लाख प्रति किलो, सोना भी 3360 रुपये महंगा
Uttar Pradesh Gold Silver Rate 28 January 2026 (सोने-चांदी का रेट टुडे) वाराणसी. अंतराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमतों को लेकर उथल-पुथल मची हुई है. इसका असर घरेलू बाजार पर साफ देखा जा सकता है. यहां सोने की कीमतें बुलेट रफ्तार से हर दिन अपने पुराने रिकॉर्ड को ब्रेक कर नया रिकॉर्ड कायम कर रही हैं. आज 28 जनवरी को सर्राफा बाजार खुलने के साथ सोने की कीमत में फिर उछाल आया है. यूपी की राजधानी लखनऊ से लेकर वाराणसी तक आज सोने के भाव बढ़े हैं. बात चांदी की करें तो आज उसकी कीमत में भी भारी भरकम तेजी देखने को मिली है. इस तेजी के बाद चांदी नए शिखर पर पहुंच गई है. 28 जनवरी को वाराणसी के सर्राफा बाजार में 24 कैरेट सोने की कीमत 3200 रुपये प्रति 10 ग्राम बढ़कर 1,65,300 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई. इसके पहले 27 जनवरी को इसका भाव 1,62,100 रुपये था. बात राजधानी लखनऊ में सोने के कीमत की करें तो आज वहां 24 कैरेट सोना 3360 रुपये उछाल के बाद 1,68,390 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. मेरठ में आज इसका भाव 1,68,400 रुपये प्रति 10 ग्राम है.
बुधवार को वाराणसी के सर्राफा बाजार में 18 से लेकर 22 कैरेट सोने की कीमत में भी उछाल आया है. बाजार खुलने के साथ आज 22 कैरेट सोना 2950 रुपये के तेजी के बाद 1,51,550 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. इसके पहले 27 जनवरी को इसका भाव 1,48,600 रुपये था. बात 18 कैरेट सोने की करें तो आज उसका भाव 2420 रुपये बढ़कर 1,24,030 रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंच गया.
बुधवार को सर्राफा बाजार में चांदी की कीमत में दूसरे दिन भी बड़ी तेजी आई है. 10,000 रुपये प्रति किलो के भारी उछाल के बाद चांदी अब 3,60,000 रुपये प्रति किलो के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई है. इसके पहले 27 जनवरी को इसकी कीमत 3,50,000 रुपये प्रति किलो थी

