News

‘एसआईपी प्रॉडिजी 2024’ का आयोजन एसआईपी अबैकस और मानसिक अंकगणितीय प्रतियोगिता

Share News

राँची, (सद्दाम हुसैन), लोहरदगा,जमशेदपुर, रामगढ़, हजारीबाग, झुमरी तलैया, बोकारो, चास, धनबाद, डाल्टनगंज, चक्रधरपुर, खूंटी, देवघर, मधुपुर का प्रतिनिधित्व करने वाले 74 एसआईपी लर्निंग सेंटरों से 2,050 प्रतिभागियों ने अबेकस, ब्रेन जिम और मानसिक अंकगणितीय कौशल पर प्रतिस्पर्धा की। एसआईपी एकेडमी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने अखिल झारखंड राज्य ‘एसआईपी प्रोडिजी 2024’ का सफल आयोजन किया। ‘एसआईपी प्रोडिजी प्रतियोगिता चार बार लिम्का बुक ऑफ रिकॉईस में दर्ज हो चुकी है। एसआईपी अकादमी इंडिया झारखंड राज्य में 18वीं बार एवं भारत और विदेशों में 19 अंतर्राष्ट्रीय अबैकस और मानसिक अंकगणितीय प्रतियोगिताओं का आयोजन करने वाली एकमात्र भारतीय अबैकस कंपनी है।


“छात्रों को उनकी एकाग्रता, आत्मविश्वास, बु‌द्धि, गति और सटीकता पर परीक्षण किया गया था। एसआईपी एकेडमी इंडिया के प्रबंध निदेशक दिनेश विक्टर ने इस आयोजन पर बोलते हुए कहा, “यह देखकर खुशी हो रही है कि एसआईपी अबेकस के कई पूर्व छात्र शिक्षा और करियर में बहुत अच्छा कर रहे हैं।”
इस प्रतियोगिता में अबेकस के कल 11500 बच्चों में से 2050 चनिन्दा बच्चो ने भाग लिया था, जिसमे से कुल 16 चैंपियन एवं 434 बच्चे विजेता रहे जिन्हें प्रतियोगिता के उपरान्त सम्मानित किया गया। इस पप्रतियोगिता के प्रतियोगियों ने पाँच मिनट में सौ से दो सौ तक गणित के सवाल हल किये। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि निदेशक एसआईपी अकादमी इंडिया एंड इंटरनेशनल- सीबी शेखर, क्षेत्रीय प्रबंधक- शुभजीत मलिक, प्रमुख फ्रेंचाइजी और कौशल विकास संजीव मेनन, प्रबंधक उत्पाद- अरुण रामचंद्रन। झारखंड राज्य प्रमुख इकबाल सिंह होरा, क्षेत्र प्रमुख सुरेंद्र सैनी ,एसआईपी लोहरदगा हेड निशांत परवीन और इश्तियाक सैफी मौजुद थे। कार्यक्रम बच्चों में विभिन्न कौशल विकसित करने पर ध्यान केंद्रित करते हैं। 6-12 वर्ष के आयु वर्ग के बच्चों के लिए के लिए हैं ।


एसआईपी अबेकस लोहरदगा की निशांत परवीन ने कहा की हम छोटे छोटे बच्चो को एक्सपोजर देना हमारा लक्ष्य है। लोहरदगा जैसे छोटे शहर में लोग इस के बारे कम जानते यहां के बच्चों की टैलेंट को पहचान कर उनमें विश्वास पैदा करना ही एसआईपी अबेकस का मकसद है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *