परमंदापुर में आयोजित छः दिवसीय समर कैंप संपन्न
सेवापुरी।परमनंदापुर गांव स्थित सृष्टि जनकल्याण आशा ही जीवन ट्रस्ट के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित छः दिवसीय समर कैंप का बुधवार को सकुशल समापन हुआ बता दे की ग्रामीण बच्चो के स्कूल के छुट्टी के दिनों में छः दिवसीय समर कैम्प का आयोजन किया गया था जिसका समापन बुधवार को किया गया
इस दौरान बच्चो ने खूब मनोरंजन किया बच्चों ने गेम, एक्शन सान्ग, गीत, कबिता ,कहानी के साथ स्वस्छ्ता के प्रति जागरूक के गुर सीखे समर कैम्प के समापन सत्र के शाम को बच्चों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए वही समाजसेवी विजय कुमार ने उपस्थित लोगों को बताया कि इस भाग दौड़ भरी जिंदगी गरीबी लाचारी व परेशानी के साथ जीवन में मनोरंजन का भी अहम स्थान है जिससे हम सब मानसिक रूप से स्वस्थ रहते हैं वही कार्यक्रम के अंत में बच्चों को सर्टिफिकेट देकर कैंप का समापन किया गया। इस मौके पर प्रमुख रूप से राम लखन प्रजापति, बसंत कुमार, अर्जुन, दिलीप राय, सुजीत, संतोष,डॉक्टर विजय सहित ग्रामीण बच्चे उपस्थित रहे।