सोलह दिवसीय महिला हिंसा विरोधी पखवाड़ा का आयोजन
सेवापुरी (मुनताज अली), ।जंसा क्षेत्र के कुण्डरियां गांव में बुधवार को ग्रामीण पुनर्निर्माण संस्थान आजमगढ़ , मैसवा एवम् एशियन ब्रिज इंडिया वाराणसी के सहयोग से कस्तूरबा सेवा समिति द्वारा संगोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिसमें संविधानिक मूल्यों और मानवाधिकार के सिद्धांतों के बारे में जानकारी दिया गया। इस दौरान लैंगिक हिंसा और असमानता के विभिन्न पहलुओं के समाधान करने के लिए विचार विमर्श किया गया । वहीं समुदाय में लैंगिक हिंसा के रोकथाम पर भी चर्चा किया गया साथ ही बालक एवं बालिकाओं को शिक्षित करने पर जोर दिया गया।कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूजा,उर्मिला पटेल,रीना शर्मा, ललिता ,सोनी ,विनोद कुमार, अनिल कुमार, कलाम सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे।