खुर्जा में स्मैक तस्कर गिरफ्तार
खुर्जा नगर कोतवाली पुलिस ने नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने मदनपुर गेट के पास वाहन चेकिंग के दौरान एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से 150 ग्राम स्मैक बरामद हुई है, जिसकी कीमत करीब 15 लाख रुपये आंकी गई है।
सीओ पूर्णिमा सिंह के अनुसार, खुर्जा-जेवर रोड स्थित जंक्शन फ्लाईओवर के पास संदिग्ध दिख रहे एक युवक को रोका गया। चेकिंग में उसके पास से स्मैक मिली। गिरफ्तार आरोपी की पहचान सौरभ के रूप में हुई है। पूछताछ में पता चला है कि सौरभ कई महीनों से स्मैक की तस्करी कर रहा था। वह इस अवैध धंधे से कमाई कर अपने महंगे शौक पूरे करता था। पुलिस के मुताबिक आरोपी के खिलाफ पहले से मारपीट के दो मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। पुलिस अब सौरभ के नेटवर्क और उसके अन्य साथियों की जानकारी जुटाने में लगी है।