Entertainment

स्मृति ईरानी ने बताया- क्यों एक्टिंग में कर रही हैं वापसी!

 दिल्ली. टीवी इंडस्ट्री की सबसे चहेती बहू में से एक तुलसी वीरानी अब फिर से वापस लोगों को एंटरटेन करने आ रही हैं. सालों बाद वह अपने किरदार में एक्टिंग से लोगों के दिलों पर छाने के लिए तैयार है. स्मृति ईरानी का शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ का अब दूसरा सीजन आने वाला है. हाल ही में पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने खुलासा किया है कि आखिर उनके फिर से एक्टिंग की दुनिया में आने की वजह क्या है.

स्मृति ईरानी ने राजनीति में आने से पहले एक्टिंग की दुनिया में खूब नाम कमाया है. टीवी के पॉपुलर शो सास भी कभी बहू थी के जरिए तो उन्होंने घर घर अपनी पहचान बनाई थी. अब शो का दूसरा सीजन आ रहा है. हाल ही में उन्होंने द इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए एक्टिंग में लौटने का फैसले और बदलती एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री पर खुलकर बात की है.

स्मृति ईरानी से जब पूछा गया कि आखिर क्यों वह एक्टिंग में वापसी और इस शो से जुड़ रही हैं. इसके जवाब में उन्होंने कहा कि ये एक लिमिटेड सीरीज है. मैं उदय शंकर (जियोहॉटस्टार के वाइस चेयरमैन) और एकता कपूर की टीम के साथ काम करना चाहती थी. एकता की क्रिएटिव जर्नी काफी लंबी और शानदार रही है. मैं देखना चाहती थी कि आज के मुद्दों को वो कैसे दिखाती हैं. मैंने आज तक ओटीटी पर काम नहीं किया. अभी मैं बस चीजों को देख-समझ रही हूं, साथ ही एक्टिंग का भी मौका है तो इसलिए भी करने का मन बनाया.
स्मृति ने इस दौरान सेट पर मिला एक्सपीरियंस शेयर करते हुए कहा, ‘आज के दौर में चीजें काफी बदल गई हैं. सेट पर मुझे कहा गया कि नए एक्टर्स के साथ रीडिंग करनी होगी ताकि वो कम्फर्टेबल फील कर सकें. मैं करीब डेढ़ घंटे उनके साथ बैठी. पहले एक्टिंग के वक्त इतनी तैयारी नहीं होती थी, जिस तरह अब चीजों को लेकर तैयार रहना पड़ता है, पहले के मुकाबले अब काफी रिहर्सल की जाती है.

बता दें कि उन्होंने इस दौरान इस बात का भी खुलासा किया कि पहले एक्टिंग और राजनीति उनके लिए दो अलग किनारों की तरह थे. लेकिन अब वह एक्टिंग और राजनीति दोनों को साथ लेकर चलेंगी.

Umh News india

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *