स्मृति मंधाना ने T20 में पहला शतक लगाकर बनाया रिकॉर्ड
भारतीय उप-कप्तान स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) मंगलवार को आईसीसी महिला टी-20 बल्लेबाजी रैंकिंग (ICC Women’s T20 Batting Rankings) में एक पायदान ऊपर तीसरे स्थान पर पहुंच गई है।
मंधाना ने जड़ा शतक
वनडे रैंकिंग में शीर्ष पर काबिज मंधाना ने इंग्लैंड के खिलाफ पांच टी20 की श्रृंखला के पहले मैच में शतक लगाया था। उस मैच में उन्होंने चोटिल हरमनप्रीत कौर की जगह कप्तानी भी की थी। मंधाना ने 62 गेंद में 15 चौकों और 3 छक्कों के साथ 112 रन बनाये थे जिसकी मदद से भारत ने 97 रन से जीत दर्ज की। मंधाना के अब 771 रेटिंग अंक है जो उनके कैरियर में सर्वोच्च हैं।
आस्ट्रेलिया पहले, वेस्टइंडीज दूसरे पायदान पर
वेस्टइंडीज की हेली मैथ्यूज 774 अंक लेकर दूसरे और आस्ट्रेलिया की बेथ मूनी 794 अंक के साथ पहले स्थान पर है। भारत की शेफाली वर्मा एक पायदान चढकर 13वें जबकि हरलीन देयोल 86वें स्थान पर है। गेंदबाजों की रैंकिंग में इंग्लैंड की तेज गेंदबाज लौरेन बेल चौथे स्थान पर पहुंच गई हैं। पाकिस्तानी स्पिनर सादियो इकबाल शीर्ष पर है।