महाकुंभ को लेकर सपा सांसद अफजाल अंसारी के बिगड़े बोल, दर्ज हुई FIR
गाजीपुर. गाजीपुर से समाजवादी पार्टी के सांसद अफजाल अंसारी की मुश्किलें बढ़ने वाली है. सपा सांसद अफजाल अंसारी के खिलाफ शादियाबाद थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है. महाकुंभ को लेकर दिए गए विवादित बयान के बाद जिला सहकारी बैंक के पूर्व अध्यक्ष देवप्रकाश सिंह ने अफजाल अंसारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है.
देवप्रकाश सिंह का आरोप है कि अफजाल अंसारी ने एक सांसद होते हुए भी अमर्यादित बयान देकर सनातन धर्म को मानने वालों की भावनाओं का आहात किया है. उनका आरोप है कि पूर्व में भी अफजाल अंसारी द्वारा साधु-संतों पर टिप्पणी की जाती रही है.
दरअसल, गुरुवार को सार्वजानिक मंच से अफजाल अंसारी ने महाकुंभ को लेकर विवादित बयान दिया था. उन्होंने कहा था महाकुंभ में स्नान करने से पाप धुल जाएगा तो बैकुंठ का रास्ता भी खुल जायेगा. और महाकुंभ में भीड़ देखने से ऐसा लगा रहा है कि नरक में तो कोई बचेगा ही नहीं, सभी स्वर्ग चले जाएंगे. यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद तीखी प्रतिक्रिया देखने को मिली थी. वीडियो दो दिन पहले रविदास जयंती के एक कार्यक्रम का बताया जा रहा है, जिसमें सांसद शामिल हुए थे.