सामाजिक संस्था के कार्यकर्ताओं ने ग्रामीणों को मतदान के लिए किया जागरूकता
सेवापुरी। स्थानीय विधानसभा क्षेत्र के खेमापुर गांव में सामाजिक संस्था सत्य जीवन मिशन के कार्यकर्ताओं द्वारा बुधवार को शत् प्रतिशत मतदान के लिए ग्रामीणों को जागरूक किया। इस दौरान संस्था के क्वाडीॅनेटर विनोद कुमार ने उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा आपका वोट देश की धरोहर हैं। इसे बेकार न जाने दें हर हाल में मतदान करके लोकतंत्र की मजबूती के साथ बेहतर सरकार चुनने में अपना सहायोग करें। इस मौके पर लोगो ने बनो देश के भाग्य विधाता,अब जागो प्यारे मतदाता , जन जन का यह नारा है,मतदान अधिकार हमारा है,हम अपना कर्तव्य निभाएंगे सबसे मतदान कराएंगे , उम्र अठारह पूरी हैं मतदान करना ज़रूरी है , वोट डालने जाना है अपना फर्ज निभाना है , पहले मतदान फिर जलपान ,जन जन की है यही पुकार ,करना है सबको मतदान,आदि नारों के साथ लोगों से 1 जून को अपने पोलिंग बूथ पर जाकर मतदान करने का अपील किया गया। कार्यक्रम में बरखू , सीमा पटेल, सरिता, पूजा, प्रीति , गुड़िया , अंजली, छाया सहीत सैकड़ों ग्रामीण महिलाएं उपस्थित रहीं