News

समाजसेवी डॉ. देवेंद्र धाकड़ ने लगाया निशुल्क स्वास्थ्य शिविर, 815 लोगों ने कराई जांच

Share News

उदयपुरा (ललित पटेल)| नगर के ब्रह्मनगर मोहल्ले में वरिष्ठ समाजसेवी डॉ. देवेंद्र धाकड़ द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया। इस ■शिविर में नोबेल हॉस्पिटल भोपाल की डॉक्टर्स टीम ने मरीजों का ■ इलाज कर उन्हें चिकित्सा परामर्श दिया। शिविर में करीब 815 लोग जांच करवाने के लिए पहुंचे, इनमें ■ ईसीजी, डेंटल, इको जांच, यूरोलॉजी, किडनी संबंधी रोग और स्त्री रोग के मरीजों की संख्या अधिक रही। शिविर में सुबह से ही लोगों का आना प्रारंभ हो गया था। शिविर में देर शाम तक मरीजों की जांच की जाती रही। शिविर में स्थानीय नर्मदा शक्ति संगठन के सदस्यों की पूरे समय सहयोग प्रदान किया। शिविर में पहली बार हृदय की इको जांच निशुल्क की गई।

निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में जांच कराते लोग। सभी डॉक्टर्स का जनप्रतिनिधियों द्वारा शाल श्रीफल से सम्मान किया गया। समापन समारोह पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष प्रतिनिधि धर्मेंद्र राजपूत, नगर अध्यक्ष प्रतिनिधि गोलू राजपूत, एडवोकेट चतुरनारायण रघुवंशी, सुनील राय पार्षद, प्रभाकर मेहरा, प्रहलाद सिंह लोधी, राजेन्द्र रघुवंशी उपस्थित रहे। समारोह का संचालन सत्येश सोनी तथा आभार डॉ. देवेंद्र धाकड़ ने व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *