Latest

समाजसेवी सूबेदार यादव ने वाराणसी से लखनऊ तक निकाली मतदाता जन जागरूकता साइकिल यात्रा

Share News
4 / 100

सेवापुरी। राजातालाब तहसील पर मंगलवार को सेवापुरी विधानसभा क्षेत्र के महनाग निवासी समाजसेवी सूबेदार यादव ने मतदाता जन जागरूकता साइकिल यात्रा निकाली। साइकिल यात्रा को तहसीलदार बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष सर्वजीत भारद्वाज व छेदी यादव ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जिसके दौरान समाजसेवी सूबेदार यादव ने बताया कि यह मतदाता जन जागरूकता साइकिल यात्रा राजातालाब तहसील से शुरू होकर मोहनसराय, अखरी,डाफी, काशी विश्वनाथ जी,गाजीपुर होते हुए लोगों को मतदान के प्रति जागरुक तथा 1मई को अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने हेतु अपील करते हुए लखनऊ तक जाएंगे। यात्रा में मुख्य रूप से सूबेदार यादव, अजीत कुमार यादव, सुनील राजभर ,शमशेर सिंह यादव आदि सहयोगी साथी शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *