बुलंदशहर में बेटे ने पिता को गोली से उड़ाया
बुलंदशहर में एक बेटे ने अपने पिता की लाइसेंसी बंदूक से गोली मारकर हत्या कर दी। फायरिंग की आवाज सुनकर मौके पर लोग पहुंचे ताे आरोपी बेटा फरार हो गया। वारदात कोतवाली देहात क्षेत्र के अकबरपुर झोझा गांव की है। हत्याकांड की वजह पारिवारिक कलह बताई जा रही है।
अकबरपुर झोझा गांव में ताहिर (65) अपने परिवार के साथ रहते थे। उनके तीन बेटे अबू अजहर, जाहिर और सबसे छोटा अबूबकर है। 25 साल के अबूबकर से आज सुबह किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई।
विवाद इतना बढ़ गया कि अबू बकर ने घर में रखी अपने पिता की लाइसेंसी बंदूक उठाई और सीधे पिता के सीने में गोली दाग दी। गोली लगते ही ताहिर गंभीर रूप से घायल होकर जमीन पर गिर पड़े। फायरिंग की आवाज सुनकर परिवार के लोग मौके पर पहुंचे तो आरोपी हाथ में रायफल लेकर खड़ा था। ताहिर की मौके पर ही मौत हो गई।
ताहिर के चचेरे भाई और पूर्व प्रधान अफजाल अहमद का कहना है कि भाभी ने सूचना दी कि उनके पति और बेटे के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया है। हम मौके पर पहुंचे तो उन दोनों के झगड़े में छीना झपटी में गोली लगने की बात सामने आई है।
सूचना मिलते ही देहात कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने लाइसेंसी बंदूक को भी बरामद कर लिया है। आरोपी बेटे अबू बकर को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
एसपी सिटी शंकर प्रसाद ने बताया- शुरुआती जांच में घरेलू विवाद की बात सामने आ रही है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और आरोपी से पूछताछ के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

