खुर्जा के नवदुर्गा शक्ति मंदिर में स्कंदमाता की विशेष पूजा
खुर्जा के प्रसिद्ध श्री नवदुर्गा शक्ति मंदिर में चैत्र मास नवरात्र महोत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है। पंचम नवरात्र पर मां स्कंदमाता को नारंगी रंग की पोशाक पहनाई गई। उन्हें विशेष रूप से केले का भोग लगाया गया।
कन्या पूजन का आयोजन
मंदिर के पुजारी नंदकिशोर शर्मा ने बताया कि नवरात्रि का पांचवां दिन स्कंदमाता की उपासना का विशेष दिन होता है। शेर जिनका वाहन है। मंदिर में प्रतिदिन कन्या पूजन का आयोजन किया जाता है। मंदिर के गर्भगृह में श्री चितई वाले बाबा विराजमान हैं। हर साल 1 जनवरी को उनका भंडारा होता है और चोला चढ़ाया जाता है। यहां शिव पंचायत श्री नवदुर्गेश्वर महादेव भी परिवार सहित विराजमान हैं।