google-site-verification=aXcKQgjOnBT3iLDjEQqgeziCehQcSQVIW4RbI82NVFo
News

एटा लोकसभा प्रत्याशी के लिए सपा की सक्रियता बढ़ी

1 / 100 SEO Score

एटा। लोकसभा सामान्य चुनाव से पहले ही जिस तरीके से समाजवादी पार्टी ने अपने प्रभाव वाले क्षेत्रों में प्रत्याशियों की घोषणा कर यह जाहिर कर दिया है, कि लोकसभा चुनावों में इन सीटों पर भाजपा के सपने पूरे नही होने दिये जायेंगे। इसके लिए सम्बन्धित विधानसभा क्षेत्रों के पूर्व विधायक व प्रभारियों को निर्देश दिये गये हैं कि वह बूथ लेविल तक कार्यकताओं में सम्मेलनों का आयोजन कर जोश भरने के साथ-साथ घोषित प्रत्याशी के समर्थन में जनसंपर्क के लिए जुट जायें। इसी क्रम में समाजवादी पार्टी के एटा से लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशी देवेश शाक्य के समर्थन मे निधौली ब्लॉक

मारहरा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पुठिया में सपा के बूथ लेबिल कार्यकर्ता सम्मेलन में मंच पर मौजूद एटा लोकसभा सीट के सपा प्रत्याशी देवेश शाक्य, पूर्व विधायक अमित गौरव यादव टीटू, जिलाध्यक्ष परवेज जुबैरी व अन्य पदाधिकारी।

के पुठिया व सकीट ब्लॉक के नगला काजी मे सपा ने बूथ लेबिल के सम्मेलन आयोजित हुए। सम्मेलन में गायक कहा अखिलेश अलबेला ने सपा के नेतृत्व के गीत गाकर लोगों को आनंदित किया।

मारहरा क्षेत्र के ग्राम पुठिया में स्थित श्री शंकरलाल इंटर कॉलेज में आयोजित बूथ लेबिल कार्यकर्ता सम्मेलन को सम्बोधिताल करते हुए देवेश शाक्य ने कहा कि भाजपा सविधान को समाप्त करना चाहती है बेरोजगारी बड़ी हैं पुलिस भर्ती के नाम पर

नौजवानों को ठगा गया है। समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष परवेज जुबैरी ने कहां कि धर्म के नाम पर भाजपा जनता को गुमराह करना चाहती है उन्होंने सपा के उम्मीदवार को आगामी लोकसभा चुनाव में वोट देकर जिताने की अपील की पूर्व विधायक अमित गौरव यादव ने कि एटा लोकसभा में सामाजवादी पार्टी किसी भी हालत में भाजपा को नहीं जीतने देगी, भाजपा का सपना, सपना ही बन जायेगा। उन्होंने कार्यकताओं से मेहनत से चुनाव लड़ाने की अपील की। सम्मेलन का संचालन महासचिव ग्रीश कुमार यादव, भूपेन्द्र प्रजापति ने किया। इस दौरान पूर्व ब्लॉक प्रमुख अनिल, पूर्व जिला अध्यक्ष अशरफ हुसैन, शराफत हुसैन काले,

उपाध्यक्ष रंजीत सिंह यादव, अनिल सागर, सत्तन शाक्य, संदीप यादव, अनिल प्रधान, अनिल चैधरी, सत्यभान सिंह, रवेंद्र प्रधान, बीरपाल लोधी, अभिलाख सिंह, धीरेंद्र जाटव, सोनू शर्मा, रामवीर सिंह, गिरेंद्र सिंह एडवोकेट (ओरनी, वीरेश प्रधान, शीलेंद्र प्रधान बरई, अखिलेश कुमार, धर्मवीर सिंह अवपुरस, बबलू यादव, रामकुमार यादव बरिगवां, किशोरीलाल सिंह, पिलुआ योगेश यादव सोंगरा, अनेश यादव गढ़वाला, संजय यादव, गिरंद प्रधान, शैलू यादव, ब्रजेश प्रधान गहेतू, रवीश यादव, विजय यादव कमसान, मनोज यादव, दीपेंद्र यादव, रूपेंद्र बादव, विशाल यादव, नेकसे खा, राधेश्याम कुशवाह, धर्मेंद्र बघेल, राजवीर, सुरेशचंद्र यादव, पूर्व जिला पंचायत सदस्य घनेंद्र सिंह फौजी, वीरपाल सिंह फौजी निहाल सिंह फौजी कैप्टन भगवंत सिंह उदयवीर, बूथ प्रभारी रविकांत, बीटू, विनोद, कमल, विजयपाल, चंद्रवीर, महेशचंद्र, भूमराज लोधी, घमंडी लाल बघेल, गुलशन बाँची सहित सपा जोन प्रभारी, सेक्टर प्रभारी बूथ प्रभारी मौजूद रहे।

1 / 100 SEO Score
Umh News india

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *