SSP बुलंदशहर ने त्योहारों पर किया पैदल मार्च
बुलंदशहर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) दिनेश कुमार सिंह ने आगामी त्योहारों के मद्देनजर जनपद में शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए शाम को पैदल मार्च किया। यह मार्च पुलिस बल और मिशन शक्ति टीम के साथ थाना गुलावठी क्षेत्र में निकाला गया, जिसका उद्देश्य आम जनता में सुरक्षा की भावना को मजबूत करना था।
पैदल मार्च के दौरान, एसएसपी ने सर्राफा व्यापारियों से बातचीत की। उन्होंने व्यापारियों को सुरक्षा गार्ड रखने, अपने प्रतिष्ठानों के अंदर और बाहर अधिक से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगवाने और कैमरों को 24 घंटे चालू रखने के निर्देश दिए।
इसी क्रम में, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक और मिशन शक्ति टीम ने रास्ते में मिली महिलाओं को मिशन शक्ति-5.0 के तहत महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराधों की प्रभावी रोकथाम के संबंध में जानकारी दी। उन्हें जागरूक करने के लिए पम्पलेट भी वितरित किए गए। एसएसपी ने आम जनता से अपील की कि वे त्योहारों पर शांति, कानून व्यवस्था और सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने में पुलिस प्रशासन का सहयोग करें। उन्होंने असामाजिक तत्वों, अफवाह फैलाने वालों या उन्माद पैदा करने वालों के बारे में तत्काल 112 नंबर या संबंधित थाना प्रभारी को सूचित करने का भी अनुरोध किया।