एक्टर विजय की करूर रैली में भगदड़, 38 लोगों की मौत
तमिल एक्टर और TVK चीफ विजय की करूर रैली में बड़ा हादसा हो गया. भीड़ इतनी ज्यादा हो गई कि भगदड़ जैसी स्थिति बन गई. अब तक 38 लोगों की मौत हो चुकी है और 50 से ज्यादा अस्पताल में भर्ती हैं. इनमें 46 निजी अस्पतालों और बाकी सरकारी अस्पताल में भर्ती हैं. पीड़ितों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं. तमिलनाडु सीएम ऑफिस ने कहा कि करूर भगदड़ में मारे गए लोगों के परिवारों को मुख्यमंत्री राहत कोष से 10 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा. इस घटना की जांच के लिए हाई कोर्ट के रिटायर्ड जज अरुणा जगदीशन की अध्यक्षता में एक जांच आयोग का गठन किया जाएगा. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गवर्नर आरएन रवि और मुख्यमंत्री एमके स्टालिन से फोन पर बात कर अपडेट लिया. केंद्रीय गृह मंत्रालय (MHA) ने तमिलनाडु सरकार से रिपोर्ट तलब की है. स्टालिन ने करूर में और डॉक्टर भेजने का आदेश दिया है. सलेम और नमक्कल से मेडिकल टीमें करूर के लिए रवाना हो रही हैं, जबकि त्रिची और सलेम से 40 से ज्यादा डॉक्टर पहले ही मौके पर हैं. राहत कार्यों की निगरानी के लिए मंत्री भी करूर में तैनात किए गए हैं. स्टालिन सड़क के रास्ते करूर के लिए निकल चुके हैं.
TVK नेता और अभिनेता विजय ने करूर रैली में हुए हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि उनका दिल टूट गया है और वे अत्यधिक दर्द और पीड़ा में हैं. विजय ने मृतकों के परिवारों को अपनी हार्दिक संवेदनाएं और सांत्वना दी. उन्होंने कहा कि यह शब्दों में बयां करना मुश्किल है कि उन्हें कैसा दर्द हो रहा है. साथ ही, उन्होंने अस्पताल में इलाज करा रहे घायलों के जल्दी ठीक होने की प्रार्थना की.
लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने X पर लिखा, ‘तमिलनाडु के करूर में एक राजनीतिक रैली में हुई दुखद घटना से मैं बेहद दुखी हूं, जिसमें कई अनमोल जानें चली गईं. मैं उनके प्रियजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं और सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं. मैं कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं से आग्रह करता हूं कि वे पीड़ितों और उनके परिवारों को हर संभव सहायता प्रदान करें और राहत एवं बचाव कार्यों में अधिकारियों के साथ मिलकर काम करें.’
- तमिलनाडु भाजपा प्रमुख नैनार नागेंद्रन ने ट्वीट किया, ‘करूर में एक राजनीतिक बैठक में हुई भगदड़ में 30 से ज़्यादा लोगों की मौत की खबर चौंकाने वाली है. मैंने भाजपा तमिलनाडु के वरिष्ठ नेताओं से अस्पताल पहुंचने और प्रभावित लोगों को जरूरी सहायता प्रदान करने का अनुरोध किया है. मैंने करूर जिले के भाजपा जिला अध्यक्ष को भी तुरंत जरूरी मदद पहुंचाने का निर्देश दिया है…’
- करूर में हादसे को लेकर गृह मंत्रालय ने तमिलनाडु सरकार से रिपोर्ट मांगी है. किन परिस्थितियों में यह हादसा हुआ और बचाव के लिए क्या इंतज़ाम किए गए हैं, प्रदेश सरकार को इस बाबत रिपोर्ट गृह मंत्रालय को सौंपनी होगी.
- तमिलनाडु के पूर्व मंत्री और डीएमके नेता वी सेंथिल बालाजी करूर स्थित सरकारी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल पहुंचे. उन्होंने कहा, ‘58 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. भगदड़ की घटना के बाद, मुख्यमंत्री ने तुरंत मामले की जानकारी ली और ज़िला कलेक्टर, एसपी और मुझे अस्पताल पहुंचने का आदेश दिया. उन्होंने अतिरिक्त डॉक्टर बुलाने और उचित इलाज उपलब्ध कराने की सलाह दी… कल मुख्यमंत्री स्वयं यहां आएंगे. अभी तक, 46 लोग निजी अस्पताल में और 12 लोग सरकारी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती हैं.‘