“नशे से दूरी, जीवन की जरूरी!” पुलिस का जागरूकता अभियान
मध्यप्रदेश शासन द्वारा संचालित “नशे से दूरी है जरूरी” जनजागरूकता अभियान के अंतर्गत टीकमगढ़ जिले में एक प्रभावशाली एवं संवेदनशील पहल को धरातल पर उतारा गया।
जिले के समस्त थानों एवं चौकियों द्वारा आज दिनांक 18 जुलाई 2025 को अपने-अपने क्षेत्रों की झुग्गी-झोपड़ियों एवं चिन्हित संवेदनशील क्षेत्रों में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए सभी थाना क्षेत्रों में झुग्गी झोपड़ी एवं चिन्हित स्थानों पर टीकमगढ़ पुलिस द्वारा जाकर अभियान की जानकारी दी गई एवं नशे के दुष्परिणामों से अवगत कराया सामाजिक न्याय विभाग के सहयोग से जरूरतमंदों को चिकित्सीय सहायता एवं मनोवैज्ञानिक परामर्श प्रदान किया गया। यह अभियान 15 जुलाई से 30 जुलाई 2025 तक पूरे प्रदेश में सघन रूप से संचालित किया जा रहा है, जिसके तहत रोजाना जनसंपर्क, रचनात्मक गतिविधियाँ, प्रेरक संवाद एवं स्थलीय निगरानी के माध्यम से नशे के विरुद्ध सामाजिक चेतना को धार दी जा रही है।
टीकमगढ़ पुलिस का यह अभियान न केवल युवाओं को नशा उन्मूलन की दिशा में प्रेरित कर रहा है, बल्कि उन्हें स्वस्थ, आत्मनिर्भर और जागरूक नागरिक बनने की राह भी दिखा रहा है।