ज्वैलरी शॉप से बिछिया का पैकेट चुराया, पकड़ी गई तो रोने लगी
कानपुर की एक ज्वैलरी शॉप में बिछिया खरीदने पहुंची महिला चोरी करते रंगे हाथ पकड़ी गई। दुपट्टे से चेहरा ढककर पहुंची महिला ने ज्वेलर से बिछिया दिखाने को कहा और आंख बचाकर चुरा लिया।
बिछिया की संख्या कम देखकर ज्वेलर ने CCTV देखी तो महिला की करतूत सामने आ गई। पकड़े जाने पर वह रोने लगी। मां-बाप न होने व छोटे बच्चों की जिम्मेदारी की कहानी सुनाने लगी।
ज्वेलर की सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसके पर्स से चोरी की बिछिया बरामद कर ली।
हरवंश मोहाल में अंबे ज्वैलर्स की दुकान है। सर्राफ मनीष गुप्ता ने बताया- शनिवार शाम करीब 7 बजे वह दुकान पर थे। इस दौरान एक महिला दुपट्टे से चेहरा ढककर पहुंची। आने के बाद दुकान पर बैठी और कहा- बिछिया दिखाइए। इसके बाद मैं गद्दी पर बैठा रहा। वहां दुकान पर एक लड़का महिला को बिछिया दिखाने लगा।
उसने एक डिब्बा खोला और बिछिया दिखाई। तभी महिला ने कहा- कुछ और दिखाइए। फिर लड़के ने दूसरा डिब्बा खोला। इसे देखने के बाद महिला ने कहा- मुझे कुछ पसंद नहीं आ रहा है। तभी सर्राफ मनीष ने कहा ठीक है। कोई बात नहीं। जब उन्होंने दोनों डिब्बों के वेट चेक किए तो उसमें बिछिया दिखाने से पहले और बाद का वेट अलग आया।
इसके बाद उन्हें शक हुआ। उन्होंने महिला को तुरंत रोक लिया। इसके बाद CCTV फुटेज देखा तो महिला बिछिया का पैकेट निकालते नजर आई। जब मैंने महिला से पूछा तो वो मुकर गई। महिला होने के चलते हमने उसे कुछ नहीं कहा लेकिन मैंने पुलिस को सूचना दी। इस दौरान दुकान पर भी लोग जमा हो गए।
पुलिस पहुंची तो तलाशी में निकला पैकेट
सूचना पर पहुंची हरवंश मोहाल पुलिस ने महिला की तलाशी ली तो उसके पास से बिछिया का पैकेट बरामद हुआ। थाना प्रभारी विक्रम सिंह ने बताया कि पीड़ित दुकानदार की तहरीर पर कोपरगंज की रहने वाली महिला अनिता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जांच-पड़ताल की जा रही है।

