Latest

राजस्थान रोड़वेज की खड़ी बस पर पथराव, प्रागपुरा थाना क्षेत्र के पांचूडाला की घटना

Share News
1 / 100

पावटा (राजेश कुमार हाडिया)। प्रागपुरा पुलिसथाना क्षेत्र के ग्राम पांचूडाला में बिती रात अज्ञात युवकों ने कोटपूतली आगार की राजस्थान रोडवेज की खड़ी बस पर पत्थराव कर दिया। परिवादी ड्राईवर रामजीलाल पुत्र कजोड़ मल ग्राम धौलाई, जमवारामगढ़ ने प्रागपुरा थाने में प्रकरण दर्ज करवाया

की हाल में राजस्थान परिवहन निगम कोटपुतली आगार की बस आरजे 32 पीए 2925 पांचूडाला से दिल्ली चलती है। बिती रात करीब 10:15 बजे परिचालक रघुवीर सिंह पांचूडाला बस स्टैण्ड पर बस खड़ी कर उसमें सो रहे थे। उसी दौरान चार पांच अज्ञात युवक बस पर पत्थर फेकने लगे। खिड़की खोलकर जब उनको कहा की बस पर पत्थर क्यों फेक रहे हो तो उन लोगों ने चाकू दिखाते हुए मेरी गर्दन पकड़ ली और कट्टा दिखाते हुए लूट की धमकी दी। तभी मैं जोर से चिल्लाना शुरु कर दिया तो गांव वाले घटना स्थल पर आ गये। गांव वालों को आते देखकर वो लोग वहां से भाग गये। घटना के बाद राजस्थान रोडवेज कोटपूतली आगार के एसडी ड्राईवर रामजीलाल रैगर व परिचालक रघुवीर सिंह भयभीत है। पुलिस ने घटना की रिपोर्ट दर्ज कर अनुसंधान शुरु कर दिया।

1 / 100

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *